India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान मैच का इंतजार सिर्फ इन दो देशों के लोग नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स को रहता है. उसमें भी भारत-पाकिस्तान का मैच वर्ल्ड कप में हो, फिर तो बात कुछ और ही होती है. इस बार के वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच शनिवार, 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और बाकी डीटेल्स को जानना चाहते हैं, तो आइए हम आपको सभी जानकारी देते हैं.


मैच की तारीख और समय: शनिवार, 14 अक्टूबर, 2023, दोपहर 2 बजे से


मैच का स्थान, और स्टेडियम: अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम


टीवी पर प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क


लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार


भारत-पाकिस्तान के मैच को अगर आप दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं, तो आपको अहमदाबाद जाना होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मैच को खेला जाएगा.अगर आप स्टेडियम में जाकर इस मैच को नहीं देख पाएंगे, तो आइए हम आप अपने घर में बैठकर टीवी में इस बड़े मैच का मजा ले सकते हैं. इस मैच को टीवी में देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर जाना होगा. आप स्टार स्पोर्ट्स 1, 2, 3, एचडी, हिन्दी समेत तमाम क्षेत्रीय भाषाओं के स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच को देख सकते हैं. 


अगर आप टीवी पर भी इस मैच को नहीं देख पाएंगे, तो आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने मोबाइल फोन के ऐप पर भी भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन में सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप को डाउनलोड करना होगा. उस ऐप के स्पोर्ट्स सेक्शन में जाकर आप आसानी से इस मैच को देख सकते हैं. इसमें खास बात है कि इस बार वर्ल्ड कप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको डि़ज़्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीदने की भी जरूरत नहीं होगी. आप एक भी रुपया खर्च किए बिना बिल्कुल मुफ्त में इस मैच को देख पाएंगे.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए जागी उम्मीद, शुभमन गिल नेट्स में पहुंचे