India vs Pakistan Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जा रहा है. एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच के लिए भारत ने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं. इसमें दिनेश कार्तिक को जगह नहीं मिली है. कार्तिक अनुभवी होने के साथ-साथ फॉर्म में भी थे. लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. इसको लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है. ट्विटर पर लोगों ने दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत को ट्रोल किया है.
पाकिस्तान खिलाफ मैच के लिए भारत ने दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. हार्दिक पांड्या की भी वापसी हुई है. लेकिन कार्तिक को बाहर रखा गया. कार्तिक भारतीय टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी हैं, लेकिन ज्यादा मौके नहीं मिले. कार्तिक को जगह न मिलने की वजह से फैंस नाराज हैं. लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. कुछ लोगों ने पंत और हुड्डा को ट्रोल किया.
भारत की प्लेइंग इलेवन - केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: Rahul Dravid ने 4 अक्षरों के शब्द को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलने से कर दिया था मना, जानें क्यों हंस पड़े सब