IND vs PAK, Super 4: रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से जीता पाकिस्तान, रिजवान ने खेली 71 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी

India vs Pakistan Super 4: भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.

ABP Live Last Updated: 04 Sep 2022 11:32 PM

बैकग्राउंड

India vs Pakistan Super 4 Match 2, Dubai International Cricket Stadium: यूएई में खेले जा रहे 2022 एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी....More

पाकिस्तान की जीत

दुबई में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज़ ने मैच बदलने वाली पारी खेली. नवाज ने 20 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले. गौरतलब है कि एशिया कप में 8 साल बाद पाकिस्तान ने भारत को हराया है. इससे पहले एशिया कप में भारत के खिलाफ 2014 में पाकिस्तान को जीत मिली थी. लगातार पांच हार के बाद अब पाकिस्तान की जीत नसीब हुई है.