Wasim and Inzmam on Mohammad Rizwan: एशिया कप में ग्रुप के आखिरी मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से करारी शिकस्त देने वाली पाकिस्तानी टीम आज एक बार फिर सुपर फोर में भारत से मुकाबला करेगी. हालांकि इस मैच से पहले पाकिस्तान के दो पूर्व दिग्गज कप्तान वसीम अकरम और इंजमाम-उल-हक आपस में मोहम्मद रिजवान के बैटिंग को लेकर भिड़ गए हैं.

रिजवान की बैटिंग को लेकर भिड़े अकरम और इंजमामदरअसल पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम और इंजमाम उल हक मोहम्मद रिजवान की बैटिंग को लेकर आपस में भिड़ गए हैं. रिजवान ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 57 गेंदों में 75 रन की पारी खेली थी और उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे.

हालांकि उनकी इस बैटिंग पर वसीम अकरम ज्यादा खुश नजर नहीं आए थे. वसीम ने उनकी बैटिंग पर सवाल उठाते हुए कहा था कि रिजवान का नॉट आउट जाना मेरे हिसाब से सही नहीं था. अगर आप क्रीज पर हैं तो एक दो बाउंड्री मारने की कोशिश करे और रन बनाएं. उसके बाद आउट होकर वापस आएं और नए प्लेयर्स को मौका दें. पाकिस्तान के पास आसिफ अली, इफ्तिकार, नवाज जैसे आठवें-नौवें नंबर तक बल्लेबाजी है. इस फॉर्मेट में 57 गेदों में 75 रन बनाकर नॉट आउट होने का क्या ही मतलब है.

वहीं वसीम के इसी बयान का विरोध करते हुए इंजमाम ने कहा कि मैं वसीम भाई के बयान से सहमत नहीं हूं. मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि रिजवान को आउट हो जाना चाहिए था. हां उस वक्त आसिफ को बल्लेबाजी का मौका मिलता तो और अच्छा होता. इंजमाम ने कहा- मुझे लगता है कि वसीम भाई का मतलब था कि टॉप-3 को 12-13 ओवर खेलने की कोशिश करनी चाहिए. हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ हमारे टॉप-3 आखिरी तक रहे. रिजवान को अंत में ब़ड़े शॉट्स लगाने चाहिए थे. हमारी दिक्कत मैच के 10वें ओवर तक थी. जहां हमने बस 64 रन ही बनाए थे. हॉन्ग कॉन्ग जैसी टीम के खिलाफ यह अच्छा स्कोर नहीं था. अगर पाकिस्तान टीम के निचले क्रम को आखिर के कुछ ओवर खेलने का मौका मिलता तो बेहतर होता.

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: पाक के खिलाफ दीपक चाहर को मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह? वीडियो शेयर कर खुद दिए संकेत

IND vs PAK: मोहम्मद हसनैन ने जीता फैंस का दिल, ड्रेसिंग में किया कुछ ऐसा कि वायरल हो गया वीडियो