Team India Coach Rahul Dravid Press Conference: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत कल (बुधवार) से जयपुर में हो रही है. सीरीज के बाकी दो मुकाबले रांची और कोलकाता में खेले जाएंगे. टीम इंडिया के नवनियुक्त कोच राहुल द्रविड़ और T20I कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह पहला असाइनमेंट है. द्रविड़ और रोहित शर्मा की इस जोड़ी ने मैच से पहले मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के लिए ये एक नई शुरुआत होगी. 


राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग टीमों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस समय हमें खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का सम्मान करने की जरूरत है. मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी तरोताजा रहें और ये चुनौतीपूर्ण समय है इसलिए मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि खिलाड़ियों को आराम मिले. 


द्रविड़ ने कहा कि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं होंगे जो हर समय हर फॉर्मेट में खेलें. यह दूसरे खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा. इस समय मैं अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग टीम की ओर नहीं देख कर रहा हूं.  उन्होंने कहा कि हमारे लिए तीनों फॉर्मेट समान रूप से महत्वपूर्ण हैं. जाहिर है, आईसीसी टूर्नामेंट आने के साथ हमें उनके लिए तैयारी करने की जरूरत है. जहां तक विजन का सवाल है, हम ओवरऑल सुधार करना चाहेंगे.


वर्कलोड मैनेजमेंट बहुत ही अहम 


वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर abp न्यूज के सवाल पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम को अगर सफलता के रास्ते पर लेकर जाना है तो वर्कलोड मैनेजमेंट बहुत ही अहम है. आजकल अगर आप फुटबॉल टीमों को भी देखें तो वर्कलोड मैनेजमेंट पर सभी टीमें ध्यान देती हैं. हमें भी इसपर ध्यान देना है. 


द्रविड़ ने कहा कि अगर आप केन विलियमसन को भी देखें तो वह भी इस सीरीज में नही खेल रहे हैं और ये भी वर्कलोड मैनेजमेंट का ही हिस्सा है. तो ये सिर्फ टीम इंडिया के लिए चैलेंज नहीं है बल्कि दुनिया की किसी भी टीम के लिए ही आज सबसे बड़ी चुनौती है. भारतीय टीम के कोच ने कहा कि हम वैसा प्लान करेंगे जिससे क्रिकेटर्स फिट रह सकें. हर सीरीज में टीम अच्छा कर सके और जो हमारा लॉन्ग टर्म प्लान है वो भी हासिल कर सकें.  


ये भी पढ़ें- Ind vs NZ: न्यूजीलैंड टीम को झटका, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेगा ये दिग्गज


एयरपोर्ट पर जब्त की गईं Hardik Pandya की घड़ी की ये है कीमत, ऑलराउंडर ने खुद किया खुलासा