IND vs NZ Test Series 2021: भारत (IND) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक रही और भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा किया. इस सीरीज का पहला मैच कानपुर तो दूसरा मैच मुंबई में खेला गया. पहला मैच ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया. इस मैच में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने. न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट लेकर विश्व का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उनके इस प्रदर्शन की दुनियाभर में खूब तारीफ हुई. हालांकि भारत ने इस मैच को जीता और सीरीज अपने नाम कर ली. 


एजाज पटेल को टीम इंडिया ने दिया खास तोहफा 


टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज एजाज पटेल को भारतीय टीम ने एक खास तोहफा दिया. सोमवार को मैच के बाद भारतीय टीम ने एजाज को सभी खिलाड़ियों द्वारा किए गए हस्ताक्षर वाली जर्सी गिफ्ट की. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें पोस्ट की हैं,. इसमें भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पटेल को जर्सी भेंट करते हुए दिख रहे हैं. 






ऐसा रहा था एजाज का मैच में प्रदर्शन 


एजाज पटेल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 47.5 ओवर गेंदबाजी की और 119 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल किए. एजाज पटेल पूर्व क्रिकेटर जिम लेकर (1956) और अनिल कुंबले (1999) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में 4 विकेट लिए. कुल 14 विकेट लेकर उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. 


भारत से बचपन में न्यूजीलैंड चले गए थे एजाज 


एजाज पटेल का जन्म भारतीय शहर मुंबई में हुआ था. उनकी उम्र महज 8 साल थी, जब परिवार मुंबई से न्यूजीलैंड चला गया. एजाज पटेल का ऐतिहासिक प्रदर्शन और 14 विकेट का मैच न्यूजीलैंड को 372 रन की हार से बचने और सीरीज 1-0 से हारने में मदद करने के लिए पर्याप्त नहीं था. हालांकि अश्विन ने बाएं हाथ के स्पिनर की प्रशंसा करते हुए कहा कि नियति ने भी उनकी उपलब्धि में अपनी भूमिका निभाई. 


यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: विराट कोहली की कप्तानी पर उठे सवाल, पूर्व दिग्गज समर्थन में उतरे, जानें क्या कहा


पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री बोले- टेस्ट क्रिकेट को पूजते हैं विराट कोहली