India vs New Zealand: भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही. इस वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं इस दौरे के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर रवाना हो जाएगी. बांग्लादेश दौरे पर भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. हालांकि उन वनडे मैचों में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल समेत 8 खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. दरअसल, इन खिलाड़ियों का इस दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए चयन नहीं हुआ है.


सीनियर प्लेयर्स की वापसी, सूर्या, गिल को किया बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल की वापसी होने जा रही है. वहीं न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा रहे शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को टीम से बाहर कर दिया गया. यह सभी खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर नहीं आएंगे.


शानदार फॉर्म के बाद भी सूर्या को किया गया बाहर
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस वक्त कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के पहले से ही वह बल्ले से धमाका करते रहे हैं. उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक भी लगाया था. पर शानदार फॉर्म के बाद भी सूर्चकुमार यादव को बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. सूर्यकुमार यादव के अलावा संजू सैमसन को भी टीम में शामिल नहीं किया गया. वह भी वनडे मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.


बांग्लादेश दौरे पर भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.


यह भी पढ़ें:


Ruturaj Gaikwad Record: ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, एक ही ओवर में जड़ दिए 7 छक्के