India vs New Zealand: न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम (Team India) तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है. अब उसकी कोशिश यहां वनडे सीरीज फतह करने पर होगी. दोनों टीमों के बीच 25 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) करते नजर आएंगे.


वनडे सीरीज का शेड्यूल
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 27 नवंबर को हेमिल्टन और तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में आयोजित होगा. यह तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होंगे.


भारतीय स्क्वाड में 5 बदलाव
टी20 सीरीज की कमान जहां हार्दिक पांड्या के हाथों में थी, वहीं वनडे सीरीज में शिखर धवन कप्तान हैं. इसके साथ ही टीम में चार और बदलाव भी हुए हैं. भारतीय टीम की टी20 स्क्वाड में शामिल भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज की जगह शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन, शहबाज़ अहमद और दीपक चाहर की एंट्री हुई है.


वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.


वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.


कहां देखें मुकाबले?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट 'डीडी फ्री डिश' कनेक्शन वाले घरों में डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें...


Salman Butt: पूर्व पाक क्रिकेटर ने विराट की जगह रोहित को कप्तान बनाने पर कसा तंज, बोले- 'अब जीत लिए ट्रॉफी?'