India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (25 नवंबर) सुबह 7 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच यह 111वां वनडे मैच होगा. अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 49 मैच जीते हैं. एक मैच टाई और पांच मैच बेनतीजा रहे हैं. हालांकि पिछले चारों वनडे मैचों से कहानी बदली हुई है.


भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पिछले चारों मैच कीवी टीम ने जीते हैं. इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2020 में हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज एकतरफा अंदाज में गंवाई थी. टीम इंडिया ने आखिरी बार फरवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबला जीता था.


9 जुलाई 2019: वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे. यहां कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने न्यूीजलैंड की टीम को 239 रन पर ही रोक दिया था. हालांकि भारतीय बल्लेबाज 240 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके थे. भारतीय टीम को यहां 18 रन से हार मिली थी.


5 फरवरी 2020: न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 347 रन का विशाल स्कोर बनाया था. लेकिन रॉस टेलर और टॉम लाथम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था.


8 फरवरी 2020: वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन जड़े. जवाब में भारतीय टीम 251 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इस मैच में काइल जैमिसन ने ऑलराउंडर खेल दिखाया था.


11 फरवरी 2020: सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 296 रन बनाए थे लेकिन यहां भी कीवी टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था. न्यूजीलैंड ने यह मैच 47.1 ओवर में ही 5 विकेट से जीत लिया था.


यह भी पढ़ें...


ILT20: 13 जनवरी से शुरू होगा यूएई की नई टी20 लीग का पहला सीजन, इन चार फ्रेंचाइजी लीग से टकराएंगी तारीखें