IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने आज तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारत को पांच विकेट से मात देकर सीरीज 3-0 से जीत ली. बे ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए. जवाब में 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 47.1 ओवर में पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.


भारत की ओर से लोकेश राहुल ने (112), पृथ्वी शॉ (40), श्रेयस अय्यर (62) और मनीष पांडे ने 42 रन बनाए. भारत को 14 साल बाद किसी द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है. मेजबान न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोलस ने 80, मार्टिन गुप्टिल ने 66, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने नाबाद 58 और टॉप लाथम ने 32 रनों की पारी खेली. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन और शार्दूल ठाकुर तथा रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए.


हेनरी निकोल्स को इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं रॉस टेलर को सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 21 फरवरी से होगा.


भारत की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, के एल राहुल, शार्दुल ठाकुर,नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.


न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, रॉस टेलक, टॉम लाथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, कयेले जेमीसन, मिचेल सेंटनर और हामिश बेनेट.


ये भी पढ़ें:


U19 CWC Final: ICC ने तीन बांग्लादेशी और दो भारतीय खिलाड़ियों को पाया दोषी, फाइनल में हुई थी झड़प