Sanju Samson India vs New New Zealand: आम लोगों से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स ने भी अब संजू सैमसन (Sanju Samson) पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में एक बार संजू को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. इस पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया कि इसी तरह से अंबाती रायडू का करियर भी खत्म हो गया था. कनेरिया ने इसे अंदर की राजनीति बताया है.


कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “अंबाती रायडू का करियर भी इसी तरह से खत्म हुआ था. उनसे भी बहुत रन बनाए थे, लेकिन उसके साथ भी गलत हुआ था. इसका कारण बीसीसीआई और चयन समिति के अंदर की राजनीति है. क्या खिलाड़ियों के बीच पसंद या नापसंद है?”


उन्होंने आगे कहा, “एक खिलाड़ी कितना बर्दाशत कर सकता है. वह पहले से ही बहुत कुछ सहन करता है और जहां भी उसे मौका मिलता है वह स्कोर करता है. हम एक अच्छे खिलाड़ी को खो सकते हैं क्योंकि उसे टीम में चयन और गैर-चयन की प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है. सभी उसके शॉट्स को एक्ट्रा कवर, कवर और खासकर पुल शाट में देखना चहाते हैं.”


न्यूज़ीलैंड दौरे में मिला सिर्फ एक मौका


इस पूरे न्यूज़ीलैंड दौरे में संजू को सिर्फ एक मौका मिला था. उन्हें हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टी20 टीम में कोई चांस नहीं दिया गया. इसके बाद वनडे सीरीज़ के पहले मैच में मौका दिया गया, जिसमें उनके बल्ले से 36 रनों की पारी निकली. वहीं, दूसरे और तीसरे वनडे में वो बेंच पर ही बैठे हुए दिखाई दिए.


गौरतलब है कि इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर रवाना होगी. इस दौरे में भारती टीम 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी. यहां भी संजू सैमसन को टीम से बाहर रखा गया है.


 


 


ये भी पढ़ें...


Roger Binny: बहू मयंती लैंगर की वजह से मुश्किल में BCCI चीफ रोजर बिन्नी, मिला नोटिस