IND vs NZ 3rd ODI: भारतीय टीम (30 नवबंर) आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेल रही है. इस मैच की प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) को नहीं शामिल किया गया है. इससे पहले दूसरे मैच में भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया था. संजू को टीम में न देख फैंस काफी नाराज़ दिखाई दे रहे हैं. भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. यह मैच क्राइस्टटर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है.
प्लेइंग इलेवन में नहीं किया बदलाव
इससे पहले दूसरे वनडे मैच में भी संजू को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था. इस मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किए हैं. सीरीज़ के पहले वनडे मैच में संजू को टीम में शामिल किया गया था. उस मैच में संजू ने 36 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, भारतीय टीम को उस मैच में 7 विकटों से हार झेलनी पड़ी थी. आज एक बार फिर संजू को टीम में न देखकर उनके चहाने वालों का गुस्सा सोशल मीडिया फूटा है.
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
करो या मरो का मुकाबला
आज का यह मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो की जंग होगी. इस मैच में टीम इंडिया को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. यह मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज़ 1-1 से बराबर कर लेगी. अगर इस मैच में बारिश आती है और मैच रद्द होता है तब भी टीम इंडिया को सीरीज़ गवानी पड़ जाएगी. क्योंकि भारतीय टीम 1-0 से पीछे चल रही है.
ये भी पढ़ें...