Arshdeep Singh On His Bowling: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि वह वनडे में अपनी स्ट्रेंथ हासिल कर टीम के लिए रन रोकना चाहते हैं. उन्होंने यह बयान एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद दिया. 25 नवंबर को अर्शदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में अपने वनडे करियर का आगाज किया था. हालांकि वह डेब्यू मैच में विकेट नहीं ले पाए थे. इस मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से हराया था. 

डेब्यू मैच में महंगे रहे अर्शदीप

ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले एकदिवसीय मैच में अर्शदीप ने 8.1 ओवर की बॉलिंग की जिनमें 68 रन खर्च किए. इस दरम्यान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें टारगेट करके काफी रन बनाए. कीवी कप्तान केन विलियमसन और टॉम लाथम ने 221 रन की साझेदारी की. विलियमसन ने नाबाद 94 रन बनाए. जबकि टॉम लाथम ने नॉट आउट 145 रन की मैराथन पारी खेली. 

वनडे में रन रोकने की कोशिश करूंगा

अर्शदीप ने कहा, वनडे में डेब्यू करना अच्छा लगा. यह हर युवा का सपना होता है कि वह एक दिन देश का प्रतिनिधित्व करे जब वह पहली बार खेलना शुरू करता है. मुझे अपनी शुरुआत करते हुए बहुत अच्छा लगा. अब लक्ष्य अच्छा प्रदर्शन करना और टीम को जीत दिलाना है. उन्होंने आगे कहा, अगर शुरुआत में गेंद स्विंग करती है तो मैं बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू या बोल्ड करने की कोशिश करता हूं. जब गेंद स्विंग नहीं करती तब मेरी योजना किफायती गेंदबाजी की जाए और रनों को रोका जाए. उनके मुताबिक, टी20 इंटरनेशनल में 4 ओवर की गेंदबाजी करना और 50 ओवर में बॉलिंग करने में कोई खास अंतर नहीं है. मैं निरंतर अपनी स्ट्रेंथ हासिल करके वनडे में टीम के लिए रन रोकने की कोशिश करूंगा. 

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ: सैमसन-शार्दुल को बाहर करने पर दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, आशीष नेहरा ने ठहराया गलत

IPL को दोष देना गलत, ICC इवेंट्स नहीं जीतते तो खिलाड़ियों पर लगना चाहिए आरोप- गौतम गंभीर