Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम लगातार आईसीसी इवेंट्स में निराश कर रही है. हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 2013 के बाद से भारत कोई भी आईसीसी इवेंट नहीं जीता है और इसको लेकर लगातार सवाल खड़े होते हैं. तमाम लोग इंडियन प्रीमियर लीग की आलोचना करते हैं और भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का दोष इस टूर्नामेंट पर डालते हैं. हालांकि, पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर इन बातों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं.


गंभीर का मानना है कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट की सबसे अच्छी चीज है और यदि भारत आईसीसी इवेंट नहीं जीत रहा है तो इसका आरोप खिलाड़ियों पर डाला जाना चाहिए.


गंभीर ने कहा, "भारतीय क्रिकेट के लिए आईपीएल सबसे अच्छी चीज है. मैं अपने पूरे समझ के साथ ये कह सकता हूं. जबसे इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है तब से ही इसे लगातार कटघरे में खड़ा किया है. जब भी भारतीय टीम अच्छा नहीं करती है तो इसका आरोप आईपीएल पर डाल दिया जाता है जो कि उचित नहीं है. यदि हम आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो खिलाड़ियों पर दोष आना चाहिए, प्रदर्शन पर दोष आना चाहिए, लेकिन आईपीएल पर अंगुली उठाना उचित नहीं है."


2008 में हुई थी आईपीएल की शुरुआत


आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और यह काफी सफल टूर्नामेंट साबित हुआ है. अब तक इसके 15 सीजन खेले जा चुके हैं और यह पूरे विश्व में लोकप्रिय बन चुका है. आगामी सीजन के लिए टूर्नामेंट के मीडिया और प्रसारण अधिकार लगभग 50 हजार करोड़ रूपये में बिके हैं जिससे इसकी सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ 2022: अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप होते हैं ऋषभ पंत तो क्या होगा? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया जवाब