भारत की बल्लेबाजी की अगर बात करें तो केएल राहुल और संजू सैमसन एक बार फिर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने आए. दोनों ने ओपन करना शुरू किया इस बीच सैमसन को मौका देकर रोहित खुद तीसरे नंबर पर आए लेकिन संजू सैमसन एक बार फिर फेल हो गए और पिछले मुकाबले की तरह इस बार भी सस्ते में 2 रनों पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद टीम की कमान एक बार फिर रोहित और राहुल ने संभाली और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 90 के पार पहुंचाया. लेकिन तभी 96 रनों के स्कोर पर राहुल 45 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल ने 45 रन बनाए. इसके बाद कप्तान का साथ देने अय्यर आए और दोनों ने मिलकर बड़े शॉट्स लगाने शुरू किए. दोनों खिलाड़ियों ने टीम को स्कोर को 140 रनों के पार पहुंचाया. इस बीच रोहित शर्मा के घुटने में चोट लग गई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. रोहित ने तब तक 60 रन बना लिए थे. रोहित के बाहर जाने के बाद दुबे बल्लेबाजी करने आए और फिर अय्यर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 145 के पार पहंचाया लेकिन तभी दुबे अपना कैच दे बैठे और वो आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर मनीष पांडेय आए और उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू किया. टीम ने अंत में 3 विकेट खोकर 163 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 164 रनों का लक्ष्य दिया. IND vs NZ 5th T20: केएल राहुल और रोहित की बेहतरीन पारी के दम पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को दिया 164 रनों का लक्ष्य
ABP News Bureau | 02 Feb 2020 02:11 PM (IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी और पांचवे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉनगनुई में चल रहे आखिरी और पांचवे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा. इस मैच में एक तरफ जहां कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा इस मैच की कप्तानी कर रहे थे. यहां राहुल के 45 और रोहित के 60 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने ये स्कोर खड़ा कर दिया. रोहित शर्मा के घुटने में चोट लगने के कारण वो 60 रनों पर ही रिटायर्ड हर्ट हो गए.