भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉनगनुई में टी20 सीरीज का आखिरी और पांचवा टी20 मैच शुरू हो चुका है जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यहां टीम इंडिया में विराट कोहली आज नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन की जगह टिम साउदी कप्तानी कर रहे हैं. टीम इंडिया में सैमसन को एक बार फिर ओपनिंग करने का मौका मिला है तो वहीं रोहित शर्मा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे. न्यूजीलैंड की टीम ठीक पिछले मैच की तरह ही है.


टीम के गेंदबाज हो या बल्लेबाज सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ भरपूर हैं ऐसे में टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 4-0 से आगे है. यहां भारतीय टीम ने पहले दो टी20 में जहां आसानी से जीत दर्ज की थी तो वहीं तीसरे और चौथे टी20 में दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर देखने को मिला जो आजतक किसी भी टी20 सीरीज के लगातार दो मैचों में नहीं हुआ. ये दोनों रोमांचक मुकाबले टीम इंडिया ने अंत में अपने नाम कर लिया.



पिछले मैच में विराट ने अपने बेंच स्ट्रेंथ को चेक किया था तो वहीं इस मैच में भी रोहित ने सैमसन और दूसरे खिलाड़ियों को एक बार फिर मौका दिया है. कप्तान विराट कोहली ने सीरीज जीतने के बाद कहा था कि उनकी टीम जीत की लय जारी रखना चाहेगी. तीसरे टी-20 मैच में जिस तरह से भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर में नौ रन का बचाव किया था और मेजबान टीम के बल्लेबाजों केन विलियम्सन और रॉस टेलर को जरूरी रन नहीं बनाने दिए थे.

भारतीय टीम ने इस मैच में अपने सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया था और बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया था. इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल नहीं कर पाई थी. आज ये देखने वाली बात होगी क्या टीम इंडिया वाइटवॉश कर पाएगी.

 

दोनों टीमें

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान),केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, सैनी, सुंदर, शार्दुल ठाकुर.

न्यूजीलैंड : मिचेल, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), स्कॉट कोलेजन.