IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में हाल में खत्म हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 168 रनों से जीत हासिल करने के साथ सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक बार फिर से टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाते हुए इस सीरीज को अपने नाम किया. अब हार्दिक के टीम चयन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है.


दरअसल सभी को उम्मीद थी कि तीसरे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका मिलेगा. लेकिन हार्दिक ने शुभमन और इशान की जोड़ी के साथ ही मैदान पर उतरने का फैसला किया. अब उनके इस फैसले की तारीफ पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने की है.


मोहम्मद कैफ ने कहा कि प्लेइंग इलेवन तय करने में कप्तान की सबसे अहम भूमिका होती है. एक तरफ आपकी सलामी जोड़ी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर रही हो और दूसरी तरफ खिलाड़ी बेंच पर बैठा हो. ऐसे में आप कई बार लालची हो जाते हैं. ऐसे में हार्दिक ने सही निर्णय लिया और उन्होंने उसी सलामी जोड़ी पर एक बार फिर से भरोसा जताया.


गिल ने आखिरी टी20 मैच में बनाया भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोर


आखिरी टी20 मुकाबले को लेकर बात की जाए तो भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने खुद को इस मुकाबले में साबित करते हुए 63 गेंदों में 126 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे.


शुभमन गिल अपनी इस पारी के दम पर अब भारत की तरफ से टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 12.1 ओवरों में 66 रन बनाकर सिमट गई जिसमें भारत की तरफ से कप्तान हार्दिक ने 4 जबकि अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 विकेट हासिल हुए.


ये भी पढ़े...


IND vs AUS: दोनों टीमों ने शुरू की तैयारी, यहां पढ़ें टेस्ट सीरीज से जुड़ी A टू Z जानकारी