IND vs NZ 3rd T20I: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली. भारतीय टीम ने सिर्फ एक मैच खेलकर ही सीरीज़ को अपने नाम कर लिया. सीरीज़ का पहला मैच बारिश के चलते एक भी गेंद फिके बिना ही रद्द हो गया था. इसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 65 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं, तीसरे मैच में एक बार फिर बारिश ने खलल डाला और डकवर्थ लुईस नियम के चलते यह मैच टाई हो गया. तीसरे मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने मंसूबे ज़ाहिर किए. उन्होंने बताया कि अब वो क्या करेंगे.


हार्दिक पांड्या ने मैच खत्म होने के बाद बात करते हुए कहा, “पूरे ओवर खेलकर मैच जीतना चहाता था, लेकिन जो है सो है. एक वक़्त पर मुझे लगा कि इस विकेट पर आक्रामण ही सबसे अच्छा बचाव है. हम जानते हैं कि उनके पास किस तरह की गेंदबाज़ी है. उन अतिरिक्त 10-15 रनों को हासिल करना बहुत ज़रूरी था भले ही हमने कुछ विकेट खो दिए हों.”


साफ किए अपने मंसूबे


हार्दिक ने आगे बात करते हुए कहा, “इस तरह के खेल से हमें कुछ खिलाड़ियों को परखने का मौका दे सकते थे, लेकिन यह कहते हुए कि मौसम एक ऐसी चीज है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते. मैं घर वापस जा रहा हूं, छूट्टी ले रहा हूं और मैं अपने बेटे के साथ रहूंगा.”


सूर्यकुमार यादव रहे ‘मैन ऑफ द सीरीज़’


इस सीरीज़ के दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 51 गेंदों में 111* जड़े थे. उनकी इस पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ से नवाज़ा गया. वहीं, तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज़ तीसरे मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने. सिराज ने 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.


 


 


 


ये भी पढ़ें...


NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने सूर्यकुमार यादव, कही यह बड़ी बात


IND vs NZ: ईश सोढ़ी का कमाल जारी, बने भारत के खिलाफ सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज