India vs New Zealand 3rd T20 Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है. वनडे सीरीज में सभी मुकाबले हारने वाली कीवी टीम ने रांची में जीत के साथ टी20 सीरीज का आगाज़ किया था, लेकिन लखनऊ में हार्दिक पांड्या की युवा टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी की. अब बुधवार 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. 


तीसरे टी20 में प्लेइंग इलेवन का चयन कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए बना सिरदर्द!


अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले में हार्दिक पांड्या के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना आसान नहीं होगा. दरअसल, इस सीरीज के लिए लंबे वक्त बाद पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी हुई थी, लेकिन कप्तान हार्दिक ने अब तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. 


लगातार फ्लॉप हो रहे शुभमन और ईशान


हार्दिक ने शॉ की बजाय वनडे में लगातार धमाल कर रहे शुभमन गिल को तरजीह दी थी. हालांकि, गिल इस फॉर्मेट में कमाल नहीं कर सके. इस सीरीज के दो मैचों में गिल ने सिर्फ 9 की औसत से 18 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ ईशान किशन का बल्ला भी खामोश रहा है. किशन ने सीरीज में अब तक 11.50 की औसत से 23 रन बनाए हैं. 


क्या राहुल त्रिपाठी की जगह जितेश शर्मा को मिलेगा मौका?


इस सीरीज के लिए पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को टीम इंडिया में औपचारिक रूप से शामिल किया गया था. ऐसे में सवाल यह है कि क्या निर्णायक मुकाबले में हार्दिक जितेश को अंतिम ग्यारह में जगह देंगे? इसके अलावा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उमरान मलिक की टीम में वापसी होगी या नहीं, यह भी देखने वाली बात होगी.


खैर, कप्तान हार्दिक पांड्या के सामने कई सवाल रहेंगे. अब देखने वाली बात यह होती है कि आखिरी भारतीय टीम मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 में किन ग्यारह खिलाड़ियों पर विश्वास करती है.