IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय टीम 219 रन पर ढेर हो गई. वाशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर को अगर छोड़ दिया जाए तो टीम का कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. यह सुंदर का ही कमाल था जो भारतीय टीम 219 रन के स्कोर तक पहुंच पाई. वाशिंगटन सुंदर भारत की पारी में अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे. उन्होंने इस मैच में अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी शानदार छक्का लगाकर पूरी की. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 


सुंदर ने बनाए 51 रन


क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. भारत की बहुत अच्छी शुरुआत नहीं रही और पहला विकेट 39 रन पर गिर गया. शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद भारत के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं. मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर 49 रन बना पाए. जबकि ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुडा सस्ते में आउट हो गए. ऐसे में सातवें नंबर पर बैंटिंग करने आए वाशिंगटन सुंदर ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया. वह एक छोर पर टिके रहे. उन्होंने 64 गेंद पर 51 रन की पारी खेली. वाशिंगटन ने टिम साउथी की गेंद पर आकर्षक छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. 



न्यूजीलैंड 1-0 से आगे


भारत के विरुद्ध खेली जा रही वनडे सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से आगे है. भारत को श्रृंखला में बराबरी करने के लिए क्राइस्टचर्च वनडे हर हाल में जीतना था. लेकिन जिस तरह टीम इंडिया ने प्रदर्शन किए उसे देखते हुए कोई चमत्कार ही उसे जिता सकता है. इससे पहले ऑकलैंड में खेले गए पहले मैच में कीवियों ने भारत को सात विकेट से हराया था. वहीं हैमिल्टन में खेला गया दूसरा मैच बारिश और खराब मौसम के चलते नहीं हो सका. इस मुकाबले में सिर्फ 12.5 ओवर का खेल हुआ था. लगातार बारिश के चलते मैच रद्द करना पड़ा था.


यह भी पढ़ें:


VHT 2022: जमकर बोल रहा है ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, सेमीफाइनल में भी जड़ा शानदार शतक


IND vs NZ 3rd ODI: ऋृषभ पंत फिर फ्लॉप, कितने मौके देगा BCCI, पिछली 14 पारियों में बनाए सिर्फ इतने रन