IND vs NZ 2nd Test Day 2 Stumps: दूसरी पारी में मयंक-पुजारा ने भारत को दिलाई शानदार शुरूआत, 332 की हुई कुल बढ़त, न्यूजीलैंड 62 पर ढेर

IND vs NZ 2nd Test: मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 62 रनों पर सिमट गई.  

ABP Live Last Updated: 04 Dec 2021 05:21 PM

बैकग्राउंड

IND vs NZ, 2nd Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है....More

टीम इंडिया की कुल बढ़त 330 के पार

India vs New Zealand 2nd Test Day 2 Stumps: मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन मेज़बान भारत के नाम रहा. पहली पारी में 325 रन बनाने के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में सिर्फ 62 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह भारत को 263 रनों की विशाल बढ़त मिली. इसके बाद मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 69 रन है. स्टम्प्स के समय मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रनों पर नाबाद लौटे. मयंक ने 75 गेंदो की अपनी पारी में छह चौके लगाए हैं. वहीं पुजारा 51 गेंदो में अब तक तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.