IND vs NZ, 2nd Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. बारिश की वजह से मैच का टॉस अब तक नहीं हो पाया है. हालांकि मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है. सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के कारण आखिरी टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, इसलिए दोनों टीमें मैच को जीतने के लिए पूरी जोर आजमाइश करेंगी. 


बीसीसीआई ने यह बताया 
बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि ये तीनों खिलाड़ी चोटिल हैं और आखिरी मैच में नहीं खेल पाएंगे. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को कानपुर में पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन बायीं उंगली में चोट लगी थी.  बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को पहले टेस्ट मैच के दौरान दाहिने हाथ में चोट लग गई थी. स्कैन कराने के बाद पता चला कि उनके कंधे में सूजन है. डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. 






इसके अलावा पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन फील्डिंग के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में मामूली खिंचाव से जूझ रहे थे. वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, इसलिए उन्हें मुंबई में दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. उनकी रिकवरी पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम कड़ी नजर रख रही है. इन खिलाड़ियों की जगह कुछ युवा चेहरों को टीम में जगह मिल सकती है. 


यह भी पढ़ेंः IND vs NZ 2nd Test: बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड मैच के टॉस में देरी, अब इतना लेट शुरू होगा मैच


IND vs NZ 2nd Test Live: बारिश की वजह से टॉस में देरी, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा दूसरे मैच से बाहर