India vs New Zealand 2nd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि सूर्यकुमार साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिवीलियर्स की तरह सर्वश्रेष्ठ हैं. 27 नवंबर (रविवार) को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए बारिश से प्रभावित वनडे में उन्होंने 25 गेंद पर धुआंधार नाबाद 34 रन की पारी खेली. हालांकि बारिश और खराब मौसम के चलते इस मैच में 12.5 ओवर का खेल हो पाया. इसके बाद अंपायर्स ने इस मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया. 


 
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं सूर्यकुमार


न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बैटिंग करे आए. शुरुआत में उन्होंने अपने शॉट्स नहीं खेले. लेकिन परिस्थितियों का आंकलन करने के बाद उन्होंने कीवी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया. प्राइम वीडियो से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, वह सिर्फ टी20 के बेस्ट बल्लेबाज नहीं हैं. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उनमें विपक्षी टीम की रणनीति को ध्वस्त करने का माद्दा है. क्योंकि वह असामान्य क्षेत्रों में स्ट्रोक खेलते हैं. जब उनका दिन होता है तो वह 30-40 गेंद खेलकर आपको मैच जिता सकते हैं. 


एबी डिवीलियर्स की तरह सर्वश्रेष्ठ


टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आगे कहा, सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिवीलियर्स की तरह सर्वश्रेष्ठ हैं. जब एबी ने विशेष पारी खेली तो उन्होंने विपक्षी टीम की हवा निकाल दी. सूर्या भी ऐसा कर सकते हैं. माउंट मौन्गानुई में धमाकेदार शतक लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव पहले वनडे मैच में सस्ते में आउट हुए थे. इस मुकाबले में उन्होंने एक शानदार चौका लगाया लेकिन बाद में लॉकी फर्यग्युसन ने उन्हें आउट कर दिया था. शास्त्री के मुताबिक, जब सुर्यकुमार 15 या 20 का स्कोर को पार कर जाते हैं तो वह फिर बड़ी पारी खेलते हैं. ऐसा उन्होंने पिछली कुछ इनिंग्स में करके दिखाया है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: ‘वह ICC टूर्नामेंट के गन प्लेयर हैं’, शिखर धवन की तारीफ में दिनेश कार्तिक ने दिया बयान


Ramiz Raja की धमकी का पूर्व पाक क्रिकेटर ने ही उड़ाया मजाक, बोले- 'PCB की औकात नहीं कि वर्ल्डकप का कर सके बायकॉट'