India vs New Zealand Hamilton: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (27 नवंबर) सुबह 7 बजे शुरू होगा. यह मैच हैमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क में खेला जाएगा. यहां न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड बड़ा दमदार रहा है. कीवी टीम ने इस मैदान पर अब तक 32 मैच खेले हैं. इनमें उसे 23 में जीत और 7 में हार मिली है. यहां 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.

पिछले कुछ सालों में तो न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड यहां और शानदार रहा है. वह पिछले 69 महीनों से यहां अपराजित है. इस दौरान न्यूजीलैंड ने 7 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. इन सात मैचों में उसने दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और भारत जैसी टीमों को पटखनी दी है.

फरवरी 2017 में हारी थी आखिरी मुकाबलाहैमिल्टन में न्यूजीलैंड को आखिरी बार 19 फरवरी 2017 को मिली थी. तब दक्षिण अफ्रीका ने उसे 4 विकेट से शिकस्त दी थी. बारिश से बाधित इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 34 ओवर में 207 रन बनाए थे, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने एक गेंद बाकी रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.

पिछले सातों मैच जीतेफरवरी 2017 में प्रोटियाज से हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम यहां अपराजित रही है. मार्च 2017 में उसने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा और साल 2018 में पाकिस्तान और इंग्लैंड को पटखनी दी. साल 2019 और 2020 में कीवी टीम ने भारत को यहां लगातार दो मैच हराए. इस साल अप्रैल में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को भी यहां दो मुकाबलों में करारी शिकस्त दी.

भारत का रिकॉर्ड खराबभारत ने हैमिल्टन के सीडॉन पार्क में कुल 11 मैच खेले हैं. इनमें उसे 8 में हार और केवल 3 में जीत मिली है. यहां टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड और खराब रहा है. भारत ने कीवी टीम के खिलाफ 7 मैचों में से 6 मुकाबले गंवाए हैं.

यह भी पढ़ें...

IND vs NZ 1st ODI: लाथम और विलियमसन के बीच 164 गेंद पर 221 रन की नाबाद साझेदारी, भारतीय टीम 7 विकेट से हारी