IND vs NZ 1st Test: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 303वें खिलाड़ी बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के चार साल बाद उन्हें करियर का पहला टेस्ट मैच खेलना नसीब हुआ है. वे इस मैच में कितने रन बनाते हैं यह तो आगे पता चलेगा लेकिन इससे पहले हम यहां उन 3 क्रिकेटर्स के बारे में आपको बता देते हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं..
वेस्टइंडीज के एलजी रोवे ने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में जड़े थे शतकसाल 1972 में वेस्टइंडीज के एलजी रोवे ने टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली इनिंग में ही दोहरा शतक (214) जड़ दिया था. दूसरी पारी में भी उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए थे. इस तरह उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में 314 रन बनाए जो अब तक के डेब्यू टेस्ट में किसी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
118 साल पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ठोके थे 287 रनसाल 1903 में हुई एशेज सीरीज में इंग्लैंड के आरई फोस्टर ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में ही 287 रन जड़ दिए थे. दूसरी पारी में भी उन्होंने 19 रन बनाए थे. इस तरह डेब्यू टेस्ट में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले वे दूसरे खिलाड़ी रहे हैं.
पाकिस्तान के यासिर हमीद लिस्ट में तीसरे नंबर परपाकिस्तान के यासिर हमीद ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े थे. साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करते हुए हमीद ने पहली पारी में 170 रन और दूसरी पारी में 105 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें..