IND vs NZ 1st Test Day 5: न्यूजीलैंड ने भारत को बैंगलोर में 8 विकेट से हराया, टेस्ट सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड ने भारत को बैंगलोर टेस्ट में 8 विकेट से हरा दिया है. उसके लिए यह ऐतिहासिक जीत है. टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है.

नीरज शर्मा Last Updated: 20 Oct 2024 12:27 PM

बैकग्राउंड

IND vs NZ 1st Test Day 5 Live Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. मुकाबला बेहद रोमांचक...More

IND vs NZ 1st Test Day 5: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उसने बैंगलोर में 8 विकेट से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड ने 1988 के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत हासिल की है. टीम इंडिया पहली पारी में महज 46 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. वहीं दूसरी पारी में 464 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन और दूसरी पारी में 107 रन बनाकर मैच जीत लिया.


टीम इंडिया के लिए सरफराज खान ने दूसरी पारी में 150 रन बनाए. उन्होंने 195 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और 3 छक्के लगाए. ऋषभ पंत ने 99 रनों की शानदार पारी खेली. विराट कोहली ने 70 रन बनाए. जबकि रोहित शर्मा ने 52 रनों की पारी खेली. यशस्वी जयसवाल ने 35 रनों का योगदान दिया.


न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.