भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर के शतक और केएल राहुल के नाबाद 88 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 348 रनों का लक्ष्य रखा है. यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जहां टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने आई. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने पहली बार एक साथ ओपनिंग में डेब्यू किया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी देखने को मिली लेकिन तभी पृथ्वी शॉ 20 रन बनाकर आउट हो गए.


पृथ्वी के आउट होने के बाद विराट कोहली अब क्रीज पर मयंक अग्रवाल का साथ देने आए. विराट जैसे ही क्रीज पर सेट होने की कोशिश कर रहे थे तभी दूसरी छोर से मयंक अग्रवाल आउट हो गए. मयंक 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब कप्तान कोहली का साथ देने श्रेयस अय्यर आए जिनके लिए टी20 सीरीज काफी बेहतरीन रही थी.



इस दौरान विराट और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को पहले 100 और फिर 150 के पार पहुंचाया. इस दौरान विराट ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. दोनों के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई लेकिन तभी ईश सोढ़ी ने विराट को 51 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया. यहां तब टीम इंडिया 3 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना चुकी थी.

एक बार फिर न्यूजीलैंड की टीम के लिए पेरशानी तब आई जब अय्यर का साथ देने क्रीज पर टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल आए. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. श्रेयस अय्यर तब तक अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे. अय्यर ने अब राहुल के साथ साझेदारी बनानी शुरू की. दूसरे छोर से केएल राहुल भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 200 और 250 के पार पहुंचाया.

इस दौरान अय्यर ने अपना पहला वनडे शतक पूरा किया. लेकिन वो 292 के स्कोर पर 103 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत को यहां तक लाने में अय्यर की पारी काम आई. इसके बाद केएल राहुल के साथ जाधव ने बल्लेबाजी करनी शुरू की. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. इसके बाद राहुल ने तेज खेलना शुरू किया.

जाधव और राहुल ने दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू की जहां अंत में राहुल ने 88 रनों की पारी खेली तो वहीं जाधव ने 26 रन बनाए. दोनों ने मिलकर अंत में टीम स्कोर को 347 रन तक पहुंचा दिया और न्यूजीलैंड के सामने 348 रनों का लक्ष्य रखा.