Shreyas Iyer Fifty: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार शुरुआत की. उनकी फॉर्म का जलवा इस मैच में भी देखने को मिला. वह 80 रन बनाकर आउट हुए. पिछले कुछ समय से श्रेयस ने वनडे शानदार प्रदर्शन किया है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने 124 रन की साझेदारी निभाई. 


8 पारियों छठा अर्धशतक


इसमें कोई संदेह नहीं है कि श्रेयस अय्यर बीते कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने उस फॉर्म का सिलसिला यहां भी जारी रखा. वह वनडे की पिछली आठ पारियों में छठा अर्धशतक लगाने में सफल रहे. एकदिवसीय क्रिकेट में उनकी पिछली 8 पारियों पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 80, 28 नाबाद, 113 नाबाद, 50, 44, 63, 54 और 80 रन बनाए हैं. उनके इस प्रदर्शन से लगता है कि उन्होंने लगातार टीम के लिए रन बनाए हैं. उनके रहने टीम इंडिया का मध्यक्रम काफी मजबूत नजर आता है. 


भारत ने बनाए 306 रन


न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले मैच में भारत 7 विकेट पर 306 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 80 रन की पारी खेली। दूसरी तरफ वाशिंगटन सुंदर 37 रन  बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले शिखर धवन 72, शुभमन गिल 50, ऋषभ पंत 15, सूर्यकुमार यादव 4 और संजू सैमसन 36 रन बनाकर आउट हुए.  न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन ने 3-3 विकेट लिए. 


यह भी पढ़ें


Dinesh Karthik: क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं दिनेश कार्तिक, इमोशनल वीडियो शेयर कर खुद दिए संकेत


IND vs NZ: टिम साउथी ने रचा इतिहास, यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले गेंदबाज