भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खत्म होने के बाद आज से 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. ये मुकाबला आज हेमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जा रहा है. मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के नुकसान की अगर बात करें तो एक तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन जहां टीम में नहीं है तो वहीं भारत की तरफ से रोहित शर्मा को टीम में नहीं रखा गया है. दोनों चोट के कारण बाहर हैं. भारत की तरफ से केदार जाधव की वापसी हुई है तो वहीं मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ इनिंग्स की ओपनिंग करेंगे. यहां टीम में पंत,चहल, सैनी, पांडे को टीम में जगह नहीं मिली है.


वर्ल्ड कप 2019 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब दोनों टीमें वनडे में एक साथ भिड़ रही है. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को मात दे दिया था.



वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया काफी बदली है. एमएस धोनी ने अब तक जहां एक भी मुकाबला नहीं खेला है तो वहीं केएल राहुल टीम के लिए एक बेहतरीन बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में सामने आए हैं. श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे ने भी अपने आप को साबित किया है. दोनों ने भारत के मिडल ऑर्डर को काफी मजबूत किया है. वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट में नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी यूनिट को काफी मजबूत किया है. टी20 सीरीज में विराट एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड को 5-0 से मात दे दी थी. ऐसे में टीम चाहेगी कि वो वनडे में ठीक यही कमाल करे.

दोनों टीमें:

भारत: भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव.

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लेंडल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेलर.