नई दिल्लीः भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की बदौलत अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. दोनों ओपनर नाबाद रहे और भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया. दोनों ओपनर ही भारत के पूर्व कप्तान और नेशनल सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन दिलीप वेंगसरकर के अकादमी के प्रोडक्ट हैं.


एबीपी न्यूज के कुंतल चक्रवर्ती को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि भारत ही कप जीतेगा और दिलीप वेंगसरकर ने ये भी कहा कि दोनो ओपनर्स ही लंबे रेस के घोड़े हैं.


कुंतल: भारतीय टीम ने शानदार क्रिकेट खेला और दोनो ही ओपनिंग बल्लेबाज़ आपके ही अकादमी के स्टूडेंट हैं. दोनों ने ही ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की, इस बारे में क्या कहेंगे?


दिलीप वेंगसरकर: दोनों ने ही बहुत ही अच्छा खेला. ओपनर्स ने ही आखिर तक खेलकर भारत को मैच जिता दिया वो भी पाकिस्तान जैसे टीम के खिलाफ. दोनों ही अपने अकादमी के बच्चे हैं. एक चेम्बूर के हैं और दूसरे ओवल मैदान चर्चगेट से हैं. दोनों ही बहुत साल से अकादमी में खेल रहे हैं, उम्मीद करता हूं कि हमारी टीम वर्ल्ड कप फाइनल जीते. ये टीम बहुत ही अच्छी है, अच्छे कोच भी हैं और साथ मे बहुत अच्छी तैयारी भी है.


सवालः दोनो बल्लेबाज़ों में वो काबिलियत दिख रही है कि वो नेक्स्ट लेवल ऑफ क्रिकेट खेल सकते हैं, क्या इनमें ये क्षमता है? आप का इसपर क्या विचार है?


जवाब: अभी अहम बात ये है कि दोनों ने ही मंझे हुए खिलाड़ियों की तरह ही क्रिकेट खेला, आखिर तक नॉट आउट रहना काफी बड़ी बात है. सक्सेना ने यशस्वी को अच्छा साथ दिया जब उन्होंने देखा कि दूसरे छोर पर यशस्वी आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. पाकिस्तान को 10 विकेट से हराना एक शानदार प्रदर्शन माना जायेगा.


सवालः भारतीय टीम अब फाइनल में बांग्लादेश या फिर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है, आपको क्या लगता है, ये भारतीय टीम चैंपियन बनेगी?


जवाबः ये भारतीय टीम चैंपियन बननी चाहिए. ये टीम अच्छी फॉर्म में है और इतिहास भी हमारे पक्ष में है. फाइनल में टीम इंडिया ही फ़ेवरिट है और मुझे उम्मीद है कि इंडिया ही जीतेगी.


सवालः विश्व कप से पहले आपने इन खिलाड़ियों से क्या कुछ खास बातचीत की थी ? आपका इनके लिये वर्ड ऑफ एडवाइस क्या था ?


जवाबः खिलाड़ियों के लिए मैंने एक कार्यक्रम रखा था जिसमें अजिंक्य रहाणे को मैंने बुलाया था. संजय बांगर भी आया था और माटुंगा में बहुत अच्छा फंक्शन रहा. सभी ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं. मैंने उनको कहा था कि आपको चैंपियन बनना है. आपके पास टैलेंट है, हुनर है, आपने क्रिकेट को एन्जॉय करो.


सवालः जब आप ये देखते हैं कि न्यूजीलैंड में जो भारतीय टीम खेल रही है वो एक के बाद एक जीत हासिल कर रही है. इस टीम की बेंच स्ट्रेंथ अच्छी है, इसके नीचे इंडिया A टीम तैयार है और नेक्स्ट लेवल यानी अंडर 19 टीम भी तैयार है. पूरा सिस्टम ही तैयार होता दिख रहा है.


जवाबः अभी सारे स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को ग्रांट मिलता है, छोटे छोटे शहरों में भी अच्छी सुविधाएं है. पहले ऐसा नही था. पहले उनको बड़े शहरों में आकर क्रिकेट खेलना होता था. आईपीएल ने भी इस खेल को इंडिया में बहुत आगे बढ़ा दिया है


सवालः आप बड़े मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे, 1983 विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम के स्क्वाड में थे. आपको पता है इस तरह के मैचों में किस तरह से प्रेशर हैंडल किया जाता है तो फाइनल मैच से पहले आपके टिप्स क्या रहेंगे आपके स्टूडेंट्स के लिए ?


जवाबः देखिये अपनी क्षमता के हिसाब से ये खिलाड़ी खेलेंगे तो भारत ही जीतेगा. खुदपर विश्वास रखने के साथ ही साथ विपक्षी टीम को भारतीय खिलाड़ी हल्के में ना लें. पाकिस्तान को हराने के बाद अब फाइनल भी ना जीतने का कोई कारण नही है.