India vs Leicestershire: लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के खिलाफ वॉर्म-अप मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. टीम इंडिया ने लीसेस्टरशायर की टीम को महज 244 रन पर ही ढेर कर दिया. लीसेस्टर की ओर से महज ऋषभ पंत ने संघर्ष किया. उन्होंने 76 रन की पारी खेली. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 80 रन बना लिये थे.


शमी और सिराज ने टॉप ऑर्डर किया ढेर
मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपने पहले दिन के स्कोर- 246/8 पर पारी घोषित कर दी. इसके बाद लीसेस्टरशायर की सलामी जोड़ी पिच पर उतरी. स्कोर 14 रन तक ही पहुंचा था कि मोहम्मद शमी ने लीसेस्टर के कप्तान सैम इवान्स (1) को चलता कर दिया. इसके बाद अपने अगले ही ओवर में उन्होंने लीसेस्टर की ओर से खेल रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (0) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. दूसरे छोर से सिराज भी लीसेस्टर टीम को झटके देने लगे. उन्होंने ओपनर लुईस किंबर (31)  और जॉय एविसन (22) के विकेट चटकाए. 71 रन तक आते-आते लीसेस्टरशायर के चार विकेट गिर चुके थे. 


पंत ने संभाली लीसेस्टरशायर की पारी
यहां से ऋषभ पंत और रिषी पटेल ने लीसेस्टरशायर को 100 का आंकड़ा पार कराया. रिषी पटेल भी 34 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार हो गए. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. ऋषभ पंत 87 गेंद पर 76 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने. भारत की ओर से मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले.


भारत ने दूसरी पारी में की मजबूत शुरुआत
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में केएस भरत को बतौर सलामी बल्लेबाज भेजा. भरत ने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी की. गिल 38 रन बनाकर नवदीप सैनी का शिकार हुए. केएस भरत (31) और हनुमा विहारी (9) नाबाद पवेलियन लौटे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम एक विकेट खोकर 80 रन बना चुकी थी. 


भारत ने पहली पारी 246/8 पर घोषित की
मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. 35 रन के कुल योग पर ही कप्तान रोहित शर्मा (25) अपना विकेट दे बैठे थे. इसके बाद 81 रन तक आते-आते भारत 5 विकेट खो चुका था. केएस भरत और विराट कोहली (33) ने 57 रन की साझेदारी कर टीम को सहारा दिया लेकिन यहां कोहली भी चलते बने. इसके बाद एक छोर से विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर पर केएस भरत (70) जमे रहे. इस तरह पहले दिन भारत ने 8 विकेट खोकर 246 रन बनाए. लीसेस्टरशायर के तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने 5 विकेट झटके.


यह भी पढ़ें..


Ahmed Shehzad: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने रोया अपना दुखड़ा, बोले- 'विराट को धोनी का साथ मिला लेकिन यहां तो किसी की सफलता हजम ही नहीं होती'  


Olympics 2036 की भारत को मेजबानी मिली तो रूसी स्पेशलिस्ट करेंगे मदद, सीमा पार से आया ऑफर