IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजयी आगाज़, आयरलैंड को 8 विकेट से धोया

T20 World Cup 2024, IND vs IRE: भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 52 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत 26 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद लौटे.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 05 Jun 2024 10:52 PM

बैकग्राउंड

ICC Mens T20 World Cup 2024, India vs Ireland: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित सेना यानी टीम इंडिया आज अपना पहला मैच खेलेगी. भारतीय टीम आज आयरलैंड से भिड़ेगी....More

IND vs IRE Highlights: भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

2024 टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. आयरलैंड ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 96 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 13वें ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 52 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत 26 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता मिलीं.