Sanju Samson In T20 International: आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया दो टी20 मैच खेल चुकी है. अब सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त, बुधवार को खेला जाएगा. इस मैच में सभी की नज़रें टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन पर होंगी. यह सैमसन के लिए खुद को टी20 इंटरनेशनल में साबित करने के लिए आखिरी मौका हो सकता है. 


अब तक भारत के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके संजू सैमसन सबसे छोटे फॉर्मेट में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं. 24 मैचों की 21 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है, जो उन्होंने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ ही जड़ा था. शुरुआत से ही संजू टी20 इंटरनेशनल में प्रभाव डालने में नाकाम रहे हैं. हालांकि मौजूदा आयरलैंड दौरे पर उन्होंने दूसरे टी20 में 26 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली थी. 


संजू ने भारत के लिए 2015 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जिसके बाद से वो कभी भी निरंतर टीम का हिस्सा नहीं रहे. हालांकि जब भी संजू को मौके मिले, तो वो उसे भुना नहीं पाए. अब तक खेले गए 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 21 पारियों में संजू ने महज़ 19.68 की औसत एवं 133.57 के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं. 21 पारियों में संजू 8 बार सिंगल डिजिट का स्कोर ही कर सके हैं. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


संजू भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेलते हैं. 2015 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले संजू भारत के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल के अलावा 13 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. वनडे की 12 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 55.71 की औसत से 390 रन बना लिए हैं, जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में की 21 पारियों में 1 अर्धशतक की मदद से 374 रन बना चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


एशिया कप से पहले बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, कोई कप्तान नहीं बनना चाहेगा हिस्सा