IND Vs ENG Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच शनिवार को तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. आखिरी मैच से पहले भारत को बड़ी राहत मिली है. भारतीय कप्तान मिताली राज की गर्दन का दर्द ठीक हो गया है. मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में टीम की अगुआई करने को तैयार हैं.


मिताली को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान गर्दन में दर्द महसूस हुआ था. इस वजह से मिताली राज इंग्लैंड की फील्डिंग के दौरान मैदान में नहीं उतर सकी थीं. इसके साथ ही मिलाती राज के वनडे सीरीज से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे थे. अब मिताली राज पूरी तरह से गर्दन के उबर चुकी हैं. मिताली राज की अनुपस्थिति में उप कप्तान हरमनप्रीत ने टीम की अगुआई की थी.


भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मिताली की टीम के साथ ट्रेनिंग की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया.  बीसीसीआई ने इसी ट्वीट में मिताली राज के फिट होने की जानकारी दी है. बीसीसीआई ने लिखा, ''कप्तान मिताली राज गर्दन के दर्द से उबर गयी हैं और बाकी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं क्योंकि हम वारसेस्टर में यहां तीसरे वनडे की तैयारी कर रहे हैं.''



शानदार फॉर्म में हैं मिताली राज


इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में मिताली राज शानदार फॉर्म में हैं. मिताली राज ने सीरीज के पहले दोनों वनडे मैचों में अर्धशतक जड़े हैं. मिताली राज के अर्धशतक हालांकि इंडिया को जीत नहीं दिला पाए हैं. भारत पहले ही दोनों मैचों में हार से सीरीज गंवा चुका है.


लेकिन भारत के पास अभी भी क्लीन स्वीप से बचने का मौका है. आखिरी वनडे में भारत को हालांकि मिताली के अलावा अपनी सीनियर खिलाड़ी हरमनप्रीत से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. अभी तक वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और गेंदबाज भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. भारत हालांकि इससे पहले एकमात्र टेस्ट को ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा था.


डब्लूटीसी फाइनल की हार के बाद अश्विन ने किया विराट का बचाव, जानें क्या है मामला