IND Vs ENG Women: शुक्रवार से भारत महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज हुआ. पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 18 रन से हरा दिया. लेकिन बारिश से प्रभावित रहे इस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी हरलीन देओल चर्चा का विषय बन गई हैं. हरलीन देओल ने पहले टी20 के दौरान ऐसा कमाल का कैच पकड़ा कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


हरलीन देओल के कैच की जमकर तारीफ हो रही है. इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हरलीन ने बाउंड्री लाइन पर हवा में छलांग लगाकर एमी जोन्स का कैच पकड़ा. इस कैच को पकड़ते वक्त हरलीन देओल ने गजब की समझदारी भी दिखाई. कैच पकड़ने के बाद हरलीन का पैर बाउंड्री लाइन के अंदर जाने ही वाला था कि उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया और फिर से डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया. 



हरलीन देओल ने लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग करते हुए एमी जोन्स का शानदार कैच पकड़ा. इस कैच के बाद हरलीन देओल की हर कोई तारीफ कर रहा है और इसे क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कैच में से एक कहा जा रहा था. क्रिकेट फैन ने हरलीन के कैच का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि हरलीन के कैच को देखकर कहा जा सकता है कि क्रिकेट में इससे बेहतरीन फील्डिंग नहीं हो सकती.


भारत की किस्मत नहीं बदली


हरलीन के शानदार कैच के बावजूद पहले टी20 मुकाबले में भी भारत के हिस्से हार ही आई. बारिश से प्रभावित रहे इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 के नुकसान पर 177 रन बनाए. भारत को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 8.4 ओवर में 73 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन भारत 8.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 54 रन ही बना पाया और उसने मैच को 18 रन से गंवा दिया.


तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गया है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 जुलाई को खेला जाना है. इंग्लैंड पहले ही वनडे सीरीज अपने नाम कर चुका है.


Sunil Gavaskar Birthday: 72 साल के हुए सुनील गावस्कर, दिग्गज क्रिकेटर के ये रिकॉर्ड आज भी नहीं टूटे हैं