हैरी ब्रूक (111) और जो रुट (105) ने इंग्लैंड को 5वें टेस्ट में जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था, जब ब्रूक आउट हुए तब इंग्लैंड को सिर्फ 73 रन जीत के लिए चाहिए थे और 6 विकेट हाथ में थे. इस दौरान इंग्लैंड के समर्थक और पूर्व क्रिकेटर्स भी सोशल मीडिया पर जीत का जश्न मनाने लग गए थे. माइकल वॉन ने वसीम जाफर को चिढ़ाते हुए पोस्ट किया और लिखा, "आफ्टरनून, आशा है आप ठीक हों." लेकिन वॉन को क्या पता था कि इंग्लैंड इस जीती हुई बाजी को भी हार जाएगी और उन्हें इस पोस्ट के लिए शर्मिंदा होना पड़ेगा.

ब्रूक और रुट के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई, जिसे आकाश दीप ने तोड़ा. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी के दम पर भारत को 6 रनों से जीत दिलाई. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने इसके बाद कई मजेदार मीम और पोस्ट किए. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि बॉउंड्री की संख्या के आधार पर तो टीम इंडिया ये सीरीज जीत चुकी है.

भारत की जीत के बाद वसीम जाफर ने नहीं छोड़ा मौका

माइकल वॉन के मजे लेते हुए हुए वसीम जाफर ने एक पोस्ट में लिखा, "सीरीज को ड्रा पर समाप्त हुई लेकिन सबसे ज्यादा बॉउंड्री लगाने के मामले में भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी जीत चुकी है." बता दें कि इंग्लैंड ने अपना पहला ओडीआई वर्ल्ड कप (2019) में बॉउंड्री काउंट के आधार पर ही जीता था.

माइकल वॉन ने वसीम जाफर को चिढ़ाने के लिए जो पोस्ट किया था, जीत के बाद जाफर ने उसी का रीप्ले देते हुए लिखा, "बैज पर लेटकर गेंद का आनंद ले रहा हूं. आप कैसे हैं माइकल वॉन." उन्होंने कई मजेदार मीम भी शेयर किए.

सिराज प्लेयर ऑफ़ द मैच, ब्रूक और गिल प्लेयर ऑफ़ द सीरीज

मोहम्मद सिराज ने 5वें टेस्ट में 5 विकेट लिए, उन्होंने आख्रिरी दिन 4 में से 3 विकेट लिए. पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए थे. सिराज को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. भारत से शुभमन गिल और इंग्लैंड से हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड दिया गया.