IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाना है. टीम इंडिया तीसरे टेस्ट से पहले नई मुश्किल में फंसती नज़र आ रही है. लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए प्लेइंग 11 का चयन आसान नहीं है. 


विराट कोहली के सामने सबसे बड़ी समस्या अपनी बॉलिंग लाइनअप को लेकर है. लॉर्ड्स में चारों तेज गेंदबाजों ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज लॉर्ड्स टेस्ट में 20 में से 19 विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे. 


इंडिया ने दूसरे टेस्ट में शॉर्दुल ठाकुर के चोटिल होने की वजह से ईशांत शर्मा को प्लेइंग 11 में मौका दिया था. लेकिन अब शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. लेकिन अब कप्तान कोहली के समझ में नहीं आ रहा है कि शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह देने के लिए किस गेंदबाज को बाहर बैठाया जाए.


अश्विन को बाहर रखना है बेहद मुश्किल 


इतना ही नहीं अब तक इंडिया ने अपने स्टार स्पिनर आर अश्विन को इस सीरीज में मौका नहीं दिया है. अश्विन जैसे खिलाड़ी को बाहर रखना किसी भी कप्तान के लिए आसान काम नहीं है. टीम इंडिया रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी की वजह से उन्हें प्राथमिकता दे रही है. बल्लेबाजी में तो जडेजा कमाल कर रहे हैं लेकिन गेंदबाजी के फ्रंट पर उन्होंने निराश ही किया है. बावजूद इसके तीसरे टेस्ट में भी जडेजा को ही प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.


टीम इंडिया अपने दिग्गज खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे के खराब फॉर्म से भी परेशान है. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में हालांकि ये दोनों बल्लेबाज अहम पारियां खेलने में कामयाब रहे हैं. सूर्याकुमार यादव भी हालांकि अब क्वारंटीन पीरियड पूरा करके सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं. विराट कोहली के सामने यह भी मुश्किल है कि वह इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाकर सूर्याकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका दें या नहीं. 


IPL 2021: धोनी प्रैक्टिस सेशन में लगा रहे हैं जमकर छक्के, वीडियो में देखें माही का पुराना अंदाज