IND vs ENG Test Series : भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगी हुई है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून को खेला जाना है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम बेकनहैम (लंदन) में जोर-शोर से प्रेक्टिस कैंप में अभ्यास करने में लगी हुई है. इसी बीच टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पंत को नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने बैटिंग करने से रोक दिया. इससे यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर गंभीर ने ऐसा क्यों किया, क्योंकि आमतौर पर वह नेट्स में बल्लेबाजो को प्रक्टिस करते समय नहीं रोकते हैं.
गंभीर ने पंत को बैटिंग करने से क्यों रोका
रविवार को बेकनहैम में जब टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन चल रहा था, तब ऋषभ पंत ने सबसे पहले थ्रोडाउन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी की शुरूआत की. उन्होंने पहले अपने फुटवर्क और टाइमिंग पर ध्यान दिया और प्रक्टिस के दौरान लय में नजर आए. इसके बाद उन्होंने स्पिन गेंदबाजों रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के खिलाफ नेट सेशन में बल्लेबाजी की और फिर तेज गेंदबाजो जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज की गेंदो का सामना किया.
पंत इस प्रैक्टिस के दौरान काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे. वो आत्मविश्वास और फोकस के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन तभी अचानक से हेड कोच गौतम गंभीर खुद उनके नेट्स के पास पहुंच गए. गंभीर ने पंत को बल्लेबाजी करने से रोक दिया.गंभीर ने कुछ देर तक पंत से कुछ बातचीत की और फिर दोबरा वहां रहकर ऋषभ पंत को बैटिंग करते देखने लगे. यह वाक्या थोड़ा चौंकाने वाला था, क्योंकि आम तौर पर गंभीर किसी बल्लेबाज को नेट प्रैक्टिस के बीच में नहीं रोकते हैं.
बाएं हाथ पर गेंद लगी थी गेंद
प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाजी करते समय ऋषभ पंत के बाएं हाथ पर एक गेंद भी लग गई, जिसके बाद वह तुरंत नेट्स से बाहर आ गए थे. टीम डॉक्टर ने उनका हाथ चेक किया और तुरंत उनके हाथ में आइस पैक लगाकर पट्टी बांध दी. इसके बाद पंत ने करीब एक घंटे तक प्रेक्टिस नहीं की और उन्हें आराम करने को कहा गया. पंत ने बाद में खुद बताया कि वह अब ठीक हैं और डॉक्टरों ने भी पुष्टि की कि यह कोई गंभीर चोट नहीं है और पंत अब बिलकुल ठीक हैं.
ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान होने के साथ-साथ टीम के सबसे महात्वपूर्ण खिलाड़ी भी हैं, खासकर इंग्लैंड जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में,जहां की पिच पर खेलना आसान बात नहीं है. पंत ने लंबे समय के बाद टीम में वापसी की है. उनकी फिटनेस और फॉर्म पर अब सबकी निगाहें हैं. पंत इंग्लैंड की पिच पर पहले भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अब देखना ये है कि क्या वह 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में पूरी फिटनेस के साथ उतर पाएंगे या नहीं.