TNPL 2025: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके आर अश्विन अभी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं वह डिंडीगुल ड्रेगन्स टीम के कप्तान हैं. वह एक मैच के दौरान काफी ज्यादा गुस्सा हो गए. उनका गुस्सा तब फूटा जब महिला अंपायर ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट दिया.
स्टार स्पोर्ट्स तमिल ने इसका वीडियो शेयर किया है. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि अश्विन अंपायर से नाराज हैं क्योंकि अंपायर ने आउट दिया. वीडियो पर फैंस भी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं आखिर अश्विन को इतना गुस्सा क्यों आया.
अश्विन को अंपायर पर क्यों आया गुस्सा?
रविवार को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडीगुल ड्रेगन्स बनाम आईड्रीम तिरुपुर तमिजांस मैच खेला गया. ग्रुप स्टेज के इस मैच में अश्विन बतौर ओपनर खेलने आए. हालांकि अश्विन निचले क्रम में ही बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन इस मैच में पारी की शुरुआत की. खैर, वह 11 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन वह अपने विकेट से खुश नहीं थे.
अश्विन इस गेंद पर स्वीप खेलना चाहते थे लेकिन गेंद मिस होकर उनके पैड पर जाकर लगी. अंपायर ने उंगली उठाई आउट दे दिया, लेकिन अश्विन तुरंत अंपायर के पास गए और उन्हें कुछ समझाने लगे. अंपायर ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया और आगे बढ़ गई.
गुस्से में मारा बैट !
अंपायर ने उनकी बातें नहीं सुनी, तो अश्विन का गुस्सा और भी बढ़ गया. वह अपने आउट से खुश नहीं थे. मैदान से बाहर जाते हुए वह क्रीज की तरफ देख रहे थे, फिर गुस्से में अपना बैट उठाया और अपने पैड पर जोर से मारा.
मैच का हाल
ये तमिलनाडु प्रीमियर लीग का 5वां मैच था. अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स 93 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. ऐसाकिमुथ ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. साईं किशोर ने 2 और एम मथिवन्नान ने 3 विकेट चटकाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए कराईकुडी कलई ने 11.5 ओवरों में जीत दर्ज की. तुषार रहेजा ने नाबाद 65 रन बनाए.