Michael vaughan-Wasim jaffer: लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बतौर टेस्ट कप्तान पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल समेत भारत के 4 बल्लेबाजों ने इस टेस्ट में शतक जड़ा. इतिहास में पहली बार हुआ जब एक टेस्ट में भारत के बल्लेबाजों द्वारा 5 शतक आए हों, लेकिन पहली ही बार ये भी किया कि ऐसा करने वाली टीम हार गई. इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर के बीच सोशल मीडिया पर बैंटर देखने को मिली.
माइकल वॉन और वसीम जाफर के बीच सोशल मीडिया पर अक्सर ये बैंटर देखने को मिलती है. दोनों एक दूसरे की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते. वॉन ने ऐसा ही किया जब इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में हरा दिया. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर जफ़र को टैग करते हुए लिखा, 'इवनिंग वसीम जाफर, उम्मीद करता हूं आप ठीक होंगे. 1-0,' बस फिर क्या था वसीम ने भी जवाब दे डाला.
वसीम जाफर ने यूं दिया जवाब
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर अपने मजाकिया पोस्ट के लिए अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं. उन्होंने वॉन की एक फोटो शेयर की, जो तब कि है जब वह भारत की बल्लेबाजी देखकर हैरान थे. उन्होंने लिखा, "मुझे खुशी है कि एक युवा भारतीय टीम ने आपको इस तरह से परेशान कर दिया. जीत का आनंद लें माइकल, हम कमबैक करेंगे."
वॉन फिर भी नहीं रुके, उन्होंने इसका भी जवाब देते हुए लिखा, "अब 4-0 भी हो सकता है वसीम." बता दें कि टीम इंडिया पहले टेस्ट में आखिरी दिन तक मजबूत लड़ाई कर रही थी. भारत की हार की बड़ी वजह ख़राब फील्डिंग, निचले क्रम के बल्लेबाजों का फ्लॉप होना और खराब गेंदबाजी रही. ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़ा था, लेकिन बतौर विकेट कीपर उनसे भी कई गलतियां हुई.
आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन चाहिए थे, उन्होंने 5 विकेट से जीत दर्ज की. ओपनर बेन डकेट ने 149 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला था. दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाएगा.