IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 20 जून से लीडस् में पहला टेस्ट खेला जाएगा. ये टीम इंडिया के लिए एक मुश्किल दौरा है, क्योंकि तीन सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों (विराट, रोहित और अश्विन) के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद ये पहली सीरीज है. शुभमन गिल को बतौर कप्तान देखने के लिए सभी उत्सुक हैं, लेकिन एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उन्हें इस दौरे से पहले चेताया है.

शुभमन गिल को रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया है. इंग्लैंड दौरे से से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया को चेतावनी दे डाली. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वो कह रहे हैं कि ये दौरा गिल एंड टीम के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला.

स्काई स्पोर्ट्स पर बोलते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, "मेरे अनुसार शुभमन गिल ने अभी यह महसूस नहीं किया कि टीम इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनने का क्या मतलब है. वह शेर के मांद में घुसने जा रहे हैं. इंग्लैंड में खेलना आसान नहीं है, कई बड़ी-बड़ी टीमों ने इंग्लैंड में मुश्किलों का सामना किया."

हालांकि कार्तिक ने ये भी बताया कि इस दौरे में भारत के पक्ष में क्या चीज रहने वाली है. उन्होंने कहा, "मेरे अनुसार इंग्लैंड की गेंदबाजी कमजोर है. भारत के लिए इस दौरे पर यही एक पॉजिटिव चीज देखता हूँ. अच्छी बल्लेबाजी से उन्हें दबाव में डाला जा सकता है. जब मैं बैटिंग कहता हूँ तो मेरा मतलब इंग्लैंड की बल्लेबाजी निश्चित रूप से टीम इंडिया पर दबाव बनाएगी. इंग्लैंड की गेंदबाजी अभी प्रगति वाले दौर पर है और ये भारतीय टीम के पक्ष में जा सकता है."

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.