IND vs ENG 4th Test Live: ओवल टेस्ट में इंडिया से पलटवार की उम्मीद, प्लेइंग 11 में हो सकते हैं दो बदलाव

IND vs ENG 4th Test Score Live: इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है. अगले एक हफ्ते तक ओवल का मौसम साफ रहने की उम्मीद है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 02 Sep 2021 02:00 PM
फिट हैं रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब पूरी तरह से फिट हैं. लीड्स टेस्ट के बाद जडेजा हॉस्पिटल गए थे और उनके घुटने का स्कैन करवाया गया था. जडेजा की रिपोर्ट सामान्य रहीं और ओवल टेस्ट के लिए उन्हें फिट घोषित किया गया. 


ओवल में मौसम साफ रहेगा

दोनों टीमों के फैंस के लिए यह बेहद अच्छी खबर है कि ओवल में अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है. लीड्स टेस्ट के दौरान भी मौसम काफी अच्छा रहा था. इंग्लैंड के मौसम के बारे में हालांकि कभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि यहां का मौसम बड़ी जल्दी बदलता रहता है. 

नमस्कार!

नमस्कार! भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज से जुड़े एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां हम आपको दोनों टीमों के बीच आज से ओवल में शुरू होने जा रहे टेस्ट की हर छोटी बड़ी अपडेट मुहैया करवाएंगे. दोनों देशों के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. लीड्स की हार के बाद इंडिया को अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करना पड़ सकता है. इंग्लैंड की टीम में भी दो बदलाव देखने को मिलेंगे. मैच से जुड़ी सारी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ. 

बैकग्राउंड

IND Vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में आज से पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है. लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंडिया को पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल दोनों देशों से बीच सीरीज 1-1 से वापसी पर हैं, लेकिन इंडिया से हर किसी को पलटवार की उम्मीद है.


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी समस्या मिडिल ऑर्डर बना हुआ है. लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में पुजारा और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़े हैं, लेकिन रहाणे का खराब फॉर्म लगातार जारी है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं लीड्स टेस्ट में रहाणे के स्थान पर हनुमा विहारी को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दिया जा सकता है.


सबसे बड़ा सवाल आर अश्विन के खेलने को लेकर है. दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर होने के बावजूद अश्विन को अब तक इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है. अश्विन का ओवल टेस्ट में खेलना लगभग तय माना जा रहा है. अश्विन हालांकि जडेजा की जगह लेंगे या फिर ईशांत शर्मा की यह अब तक साफ नहीं है.


वहीं इंग्लैंड की टीम में भी ओवल टेस्ट के लिए कम से कम दो बदलाव होने तय हैं. जोस बटलर इस सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से अपना नाम वापस ले चुके हैं. सैम कुर्रन को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. क्रिस वोक्स प्लेइंग 11 में सैम कुर्रन को रिप्लेस करेंगे, जबकि जोस बटलर की जगह ओली पोप खेलेंगे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.