IND vs ENG 2nd Test 3rd Day Stumps: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत को 9 विकेट की तलाश; इंग्लैंड को चाहिए 332 रन

IND vs ENG 2nd Test 3rd Day Stumps: तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 67 रन है. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 332 रन बनाने हैं. वहीं टीम इंडिया को 9 विकेट लेने हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Feb 2024 04:49 PM

बैकग्राउंड

IND vs ENG Live Updates: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में बैटिंग के...More

IND vs AUS 2nd Test Day 3 Highlights: इंग्लैंड का स्कोर 67/1

तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 67 रन है. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 332 रन बनाने हैं. वहीं टीम इंडिया को 9 विकेट लेने हैं. स्टम्प्स के समय जैक क्रॉली 29 और रेहान अहमद 09 रन पर नाबाद लौटे. इससे पहले बेन डकेट 27 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. डकेट को अश्विन ने पवेलियन भेजा. इससे पहले भारतीय टीम दूसरी पारी में 255 रन बना सकी और इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा. भारत के लिए शुभमन गिल ने 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.