Rohit Sharma IND vs ENG: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुरुवार से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इसके लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी नेट्स में पसीना बहा रहे हैं. लेकिन इस बीच एक अहम खबर सामने आयी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान लगातार दो बार आउट हुए. उन्हें एक नेट बॉलर ने शिकार बनाया. हालांकि इसका अभी तक वीडियो सामने नहीं आया है.
दरअसल टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए राजकोट में है. यहां भारतीय खिलाड़ी बुधवार को प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरे. रोहित भी नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एक नेट बॉलर ने दो बार आउट कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले रोहित का मिडिल स्टम्प उखड़ा और इसके बाद वे अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गए. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह का वीडियो सामने नहीं आया है और न ही आधिकारिक जानकारी उपलब्ध है.
पिछले दो टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे रोहित -
रोहित पिछले दोनों टेस्ट मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वे इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 24 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वे विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 14 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं दूसरी पारी में भी महज 13 रन ही बना सके. वे इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित हुए थे.
राजकोट टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव -
टीम इंडिया राजकोट टेस्ट में बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. इस मुकाबले के लिए रजत पाटीदार के साथ सरफराज खान को मौका मिल सकता है. सरफराज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया था. वे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. ध्रुव जुरेल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. टीम इंडिया के लिए रोहित और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग के लिए आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Valentines Day: OMG! करोड़ों के घर में रहती हैं पांड्या की वाइफ नताशा, वैलेंटाइंस डे पर देखें हार्दिक ने कैसे किया विश