Rohit Sharma IND vs ENG: रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्ट में कप्तानी पारी खेली. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बैटिंग करते हुए पहली पारी में शतक जड़ दिया. रोहित की इस पारी में 3 छक्के और 13 चौके शामिल रहे. उन्होंने छक्कों की मदद से एक खास रिकॉर्ड बना दिया. रोहित ने बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है. हालांकि इससे पहले भी वे यह कारनामा कर चुके हैं.


रोहित भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 9 पारियों में 7 छक्के जड़े हैं. रोहित बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में टॉप पर हैं. वे 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी यह कारनामा कर चुके हैं.


रोहित से पहले यह रिकॉर्ड धोनी के नाम दर्ज था. धोनी ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 छक्के लगाए थे. वहीं 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 7 छक्के जड़े थे.


भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज है. यशस्वी फिलहाल टॉप पर हैं. उन्होंने 9 पारियों में 26 छक्के लगाए हैं. शुभमन गिल लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. गिल ने 9 पारियों में 11 छक्के लगाए हैं. रोहित के साथ ध्रुव जुरेल संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. ध्रुव ने 4 पारियों में 7 छक्के लगाए हैं.


बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे. अब टीम दूसरी पारी खेल रही है. वहीं भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाए. इस दौरान रोहित के साथ शुभमन गिल ने भी शतक लगाया.


यह भी पढ़ें : Watch: फील्डर नहीं, इन्हें 'सुपरमैन' कहिए...ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा क्रिकेट इतिहास का बेस्ट 'फ्लाइंग कैच'