Glenn Phillips Catch: क्रिकेट में भले ही आज भी लोग पुरानी तकनीक के साथ बैटिंग कर रहे हों, लेकिन फील्डिंग का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. यूं तो हमें अक्सर दुनिया के किसी न किसी कोने में शानदार कैच देखने को मिल ही जाते हैं, लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने जो कैच पकड़ा वो देखने में ऐसा लग रहा है कि असल में नहीं बल्कि किसी वीडियो गेम में ऐसा कुछ हुआ हो. फिलिप्स ने दिखा दिया कि अगर 'सुपरमैन' असल ज़िंदगी में होता, तो कैसे हवा में उड़ता. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान न्यूज़ीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने 'सुपरमैन' वाला कैच लपका, जिससे मार्नस लाबुशेन पवेलियन लौटे. कीवी खिलाड़ी के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लाबुशेन कट शॉट खेलते हैं और गेंद सर्कल के अंदर लगे ग्लेन फिलिप्स के कुछ दूर से जा रही होती है, जिसे वह लंबी छलांग लगाकर एक हाथ से लपक लेते हैं. यहा देखें वीडियो...






कैच के लिए फिलिप्स काफी देर तक हवा में रहे. उनका यह कैच वाकई देखने वाला था. इसे आप अब तक क्रिकेट इतिहास में लिए गए 'फ्लाइंग कैच' में बेस्ट बोल सकते हैं. इस कैच को न्यूज़ीलैंड के लिए 100वां टेस्ट खेल रहे टिम साउदी की गेंद पर लपका गया. फिलिप्स के इस कैच के चलते लाबुशेन शतक बनाने से चूक गए. ऑस्ट्रेलियाई बैटर 147 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 90 रन स्कोर पर पवेलियन लौटा. 


बैटिंग में काफी कमज़ोर रही न्यूज़ीलैंड 


बता दें कि मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम महज़ 162 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे टॉम लाथम ने 38 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे. टीम के कुल पांच बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया को कीवी गेंदबाज़ों ने 256 पर समेटा. अब न्यूज़ीलैंड दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर है. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में पहले नंबर पर हैं कोहली, टॉप 5 में ये प्लेयर्स शामिल