IND Vs ENG: चेन्नई टेस्ट में इंडिया की करारी हार, इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई

IND Vs ENG 1st Test Match: चेन्नई के चेपक मैदान पर खेला जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंडिया हार गई है. इंडिया ने मैच की आखिरी पारी में 192 रन बनाए. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 227 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 09 Feb 2021 02:05 PM
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड का अवॉर्ड दिया गया है. जो रूट इस साल शानदार फॉर्म में है. रूट ने इंडिया के खिलाफ 218 रन की पारी खेलने से पहले इस साल श्रीलंका में भी दोहरा शतक लगाया है. श्रीलंका के खिलाफ जो रूट 186 रन की पारी खेलने में भी कामयाब रहे थे. जो रूट का बल्ला एशिया में इंग्लैंड की किस्मत को बदल रहा है. इंग्लैंड ने इंडिया के खिलाफ काफी बड़ी जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट चेन्नई के चेपक मैदान पर 13 फरवरी से खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार की वजह से इंडिया के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल का सफर मुश्किल हो गया है. इंडिया को सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज करनी होगी. इतना ही नहीं एक टेस्ट का ड्रॉ होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल देखने को मिल सकता है.
इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन से ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. कप्तान जो रूट के 218 रन की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए. इसके जवाब में इंडिया की टीम 337 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इंडिया की ओर से पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन की पारी खेली. बैस पहली पारी में चार विकेट लेने में कामयाब रहे. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 178 रन बनाकर आलऑउट हो गई. इंग्लैंड के पास पहली पारी में 241 रन की बढ़त थी. इसलिए इंडिया को जीत के लिए 420 रन की बड़ी चुनौती मिली. लेकिन इंडिया की टीम आखिरी दिन टी ब्रेक से पहले ही 192 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन से ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. कप्तान जो रूट के 218 रन की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए. इसके जवाब में इंडिया की टीम 337 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इंडिया की ओर से पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन की पारी खेली. बैस पहली पारी में चार विकेट लेने में कामयाब रहे. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 178 रन बनाकर आलऑउट हो गई. इंग्लैंड के पास पहली पारी में 241 रन की बढ़त थी. इसलिए इंडिया को जीत के लिए 420 रन की बड़ी चुनौती मिली. लेकिन इंडिया की टीम आखिरी दिन टी ब्रेक से पहले ही 192 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
1999 के बाद पहली इंडिया को चेन्नई में हार का सामना करना पड़ा है. इंडिया 2017 के बाद से अपने घर में कोई टेस्ट नहीं हारी थी. लेकिन इंग्लैंड ने तमाम समीकरण बदलकर रख दिए हैं. इंग्लैंड के लिए यह बहुत बड़ी जीत है. इंडिया को इंडिया में स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर हराना बहुत बड़ी उपलब्धि है. इंग्लैंड करिश्मा करने में कामयाब रहा है.
चेन्नई टेस्ट में इंडिया के हिस्से करारी हार आई है. इंडिया ने पहला टेस्ट मैच 227 रन से गंवा दिया है. 420 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया की पूरी टीम 192 रन पर ऑलआउट हो गई है. भारत की ओर से कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 72 रन की पारी खेली. शुभमन गिल 50 रन बनाने में कामयाब रहे. इंग्लैंड के लिए लीच ने चार, एंडरसन ने दो और स्टोक्स, आर्चर, बैस को 1-1 विकेट मिला.
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में कमाल का खेल दिखाया है. यह इंग्लैंड की विदेशी धरती पर सबसे बेहतरीन जीत में से एक होगी. इंडिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2-1 से हराकर लौटी है. लेकिन चेन्नई में 1999 के बाद पहली बार इंडिया हार के कगार पर खड़ी है. इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए.
इंडिया ने नौवां विकेट गंवा दिया है. नदीम बिना खाता खोले ही लीच का शिकार बन गए. लीच इस पारी में चार विकेट ले चुके हैं. इंडिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन है. इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है. इशांत शर्मा का साथ देने के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं.
इंडिया ने नौवां विकेट गंवा दिया है. नदीम बिना खाता खोले ही लीच का शिकार बन गए. लीच इस पारी में चार विकेट ले चुके हैं. इंडिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन है. इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है. इशांत शर्मा का साथ देने के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं.
इंडिया की हार लगभग तय हो चुकी है. इंडिया ने 7 विकेट सिर्फ 175 रन पर गंवा दिए हैं. इंग्लैंड चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के बेहद करीब पहुंच गया है. इंग्लैंड की जीत में अब सिर्फ विराट कोहली रोड़ा बनकर खड़े हुए हैं. विराट कोहली 68 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
लीच ने विराट कोहली और अश्विन की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप को तोड़ दिया है. अश्विन आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. इंडिया ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है. इंडिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 171 रन है. विराट कोहली 64 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंडिया की हार लगभग तय हो चुकी है.
विराट कोहली और आर अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन है. विराट कोहली 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. अश्विन ने इस पार्टनरशिप में 9 रन का योगदान दिया है.
विराट कोहली काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली ने 58 रन बनाए हैं. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन है. लेकिन अब मैच इंडिया की पकड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुका है. इंडिया को मैच बचाने के लिए 50 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी करने की जरूरत है जो कि चेन्नई की इस पिच पर बेहद ही मुश्किल काम है.
लंच ब्रेक के बाद आधे घंटे का खेल हो चुका है. विराट कोहली और अश्विन संभलकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन है. इंग्लैंड ने गेंदबाजी में बदलाव किया है. बेन स्टोक्स को दूसरी पारी में पहली बार गेंदबाजी पर लाया गया है.
लंच ब्रेक के बाद आधे घंटे का खेल हो चुका है. विराट कोहली और अश्विन संभलकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन है. इंग्लैंड ने गेंदबाजी में बदलाव किया है. बेन स्टोक्स को दूसरी पारी में पहली बार गेंदबाजी पर लाया गया है.
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 24वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. पिछले साल विराट कोहली एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए थे. साल 2021 में विराट कोहली अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं और उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर अच्छा आगाज किया है. इंडिया का मैच में बचे रहना विराट कोहली की बल्लेबाजी पर निर्भर करता है.
विराट कोहली ने इंडिया के लिए मोर्चा संभाल रखा है. विराट कोहली 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन है. इंग्लैंड की ओर से लंच ब्रेक के बाद लीच और एंडरसन गेंदबाजी कर रहे हैं.
लंच ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. विराट कोहली 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. अश्विन दूसरे छोर पर कोहली का साथ दे रहे हैं. इंग्लैंड की ओर से लीच ने गेंदबाजी का आगाज किया है. लीच ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा का बेहद ही अहम विकेट हासिल किया है. इंडिया के लिए मैच को बचा पाना बेहद ही मुश्किल है.
लंच ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. विराट कोहली 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. अश्विन दूसरे छोर पर कोहली का साथ दे रहे हैं. इंग्लैंड की ओर से लीच ने गेंदबाजी का आगाज किया है. लीच ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा का बेहद ही अहम विकेट हासिल किया है. इंडिया के लिए मैच को बचा पाना बेहद ही मुश्किल है.
चेन्नई टेस्ट में आखिरी दिन का लंच ब्रेक हो गया है. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन है. इंडिया को जीत के लिए 276 रन और बनाने की जरूरत है. विराट कोहली 45 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि अश्विन ने दो रन बनाए हैं. ये सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लैंड ने इस सेशन में पांच विकेट चटकाए. इंग्लैंड को सीरीज में बढ़त बनाने के लिए सिर्फ चार विकेट और चाहिए. मैच में 60 ओवर से ज्यादा का खेल बाकी है.
आर्चर बॉडी लाइन गेंदबाजी कर रहे हैं. अश्विन को निशाना बनाया जा रहा है. आर्चर की कई गेंद अश्विन की बॉडी पर लग चुकी है. एक गेंद हेलमेट से भी टकराई है. अश्विन मुश्किल में नज़र आ रहे हैं. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन है.
इंडिया के लिए चेन्नई टेस्ट में जीत की अब कोई संभावना नहीं बची है. मैच के आखिरी दिन पहले सेशन में ही इंग्लैंड ने अपनी जीत लगभग पक्की कर ली है. शुभमन गिल को छोड़कर इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया है. इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ चार विकेट चाहिए और मैच में अभी 66 ओवर का खेल बाकी है.
इंडिया के लिए चेन्नई टेस्ट में जीत की अब कोई संभावना नहीं बची है. मैच के आखिरी दिन पहले सेशन में ही इंग्लैंड ने अपनी जीत लगभग पक्की कर ली है. शुभमन गिल को छोड़कर इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया है. इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ चार विकेट चाहिए और मैच में अभी 66 ओवर का खेल बाकी है.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुश्किल में घिरती नजर आ रही है. ऋषभ पंत के पीछे-पीछे वॉशिंगटन सुंदर भी पवैलियन लौट गए हैं. सुंदर बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं. इंडिया के महज 118 रन पर 6 विकेट गिर गए हैं. यहां से टीम को 302 रनों की जरूरत है और सिर्फ 4 विकेट बचे हैं.
टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर ऋषभ पंत पवैलियन लौट गए हैं. गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जो रूट के हाथों कैच करवाकर उन्हें अपना शिकार बनाया है. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौकों की मदद से महज 11 रन बनाए. पंत की जगह वॉशिंगटन सुंदर कप्तान कोहली का साथ देने के लिए मैदान पर आए हैं.
32 ओवर्स के बाद चार विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया का स्कोर 110 रन हो गया है. कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं. कोहली 17 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं तो पंत ने अब तक 11 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए अब 310 रनों की दरकार है.
इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. लेकिन इंडिया ने 420 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट भी गंवा दिए हैं. इंडिया को जीत के लिए अभी 318 रन और बनाने हैं. विराट कोहली 15 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पंत 6 रन पर पहुंच चुके हैैं. एंडरसन शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
विराट कोहली का साथ देने के लिए क्रीज पर रिषभ पंत आए हैं. इस पारी में रिषभ पंत कैसे खेलते हैं यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा. चूंकि इंडिया 92 रन पर ही चार विकेट गंवा चुका है इसलिए इंडिया के जीत की संभावना नहीं के बराबर ही बची हैं. रिषभ पंत को हो सकता है अपनी बल्लेबाजी की रणनीति में बदलाव करना पड़े. इंडिया की नज़र अब मैच ड्रॉ करवाने पर हो सकती है.
विराट कोहली का साथ देने के लिए क्रीज पर रिषभ पंत आए हैं. इस पारी में रिषभ पंत कैसे खेलते हैं यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा. चूंकि इंडिया 92 रन पर ही चार विकेट गंवा चुका है इसलिए इंडिया के जीत की संभावना नहीं के बराबर ही बची हैं. रिषभ पंत को हो सकता है अपनी बल्लेबाजी की रणनीति में बदलाव करना पड़े. इंडिया की नज़र अब मैच ड्रॉ करवाने पर हो सकती है.
इंडिया ने एक और विकेट गंवा दिया है. रहाणे बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस जा रहे हैं. एंडरसन ने सिर्फ चार गेंद में दो विकेट हासिल कर लिए हैं. इंडिया ने 92 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं. पहले एक घंटे में इंग्लैंड तीन विकेट लेने में कामयाब हो गया है. इंग्लैंड के जीत की संभावना काफी बढ़ गई है.
एंडरसन ने आते ही कमाल कर दिया है. एंडरसन ने इंग्लैंड को गिल के बेहद ही महत्वपूर्ण विकेट दिलाया है. एंडरसन की गेंद पर गिल बोल्ड हुए. गिल ने 50 रन की पारी खेली. इंडिया अब मुश्किल में है. 92 रन पर इंडिया ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. यहां से इंडिया का मैच जीत पाना बेहद ही मुश्किल है.
एंडरसन ने आते ही कमाल कर दिया है. एंडरसन ने इंग्लैंड को गिल के बेहद ही महत्वपूर्ण विकेट दिलाया है. एंडरसन की गेंद पर गिल बोल्ड हुए. गिल ने 50 रन की पारी खेली. इंडिया अब मुश्किल में है. 92 रन पर इंडिया ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. यहां से इंडिया का मैच जीत पाना बेहद ही मुश्किल है.
शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर की तीसरी फिफ्टी पूरी कर ली है. गिल ने 81 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया है. गिल की पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल है. 420 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल बेहद ही अहम पारी खेल रहे हैं. स्पिनर्स पर दबाव बनाने का कोई भी मौका गिल ने हाथ से जाने नहीं दिया है.
पांचवें दिन 11 ओवर का खेल हो चुका है. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 83 रन है. शुभमन गिल 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली 8 रन बना चुके हैं. इंग्लैंड ने दोनों छोर से स्पिन गेंदबाजों को कमान दे रखी है. पुजारा का विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल बाउंड्री लगाकर गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
शुभमन गिल गेंदबाजों को अटैक करने की कोशिश कर रहे हैं. इंडिया ने सुबह से अपने स्कोर बोर्ड में 30 रन जोड़े हैं जिनमें से 20 रन गिल के बल्ले से ही आए हैं. गिल ने अपने इरादे साफ करते हुए बता दिया है कि वह इस मैच में जीत के लिए ही खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने गेंदबाजी में पहला बदलाव भी कर दिया है. बैस को बॉलिंग पर लाया गया है. बैस ने पहली पारी में विराट कोहली को पवेलियन वापस भेजा था. शुभमन गिल ने हालांकि दो चौके लगाकर बैस का स्वागत किया है.
इंग्लैंड ने गेंदबाजी में पहला बदलाव भी कर दिया है. बैस को बॉलिंग पर लाया गया है. बैस ने पहली पारी में विराट कोहली को पवेलियन वापस भेजा था. शुभमन गिल ने हालांकि दो चौके लगाकर बैस का स्वागत किया है.
इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. लीच ने पुजारा के विकेट हासिल कर लिया है. पुजारा 15 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. इंडिया ने 58 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं. यहां से इंडिया के जीत की संभावना बेहद कम रह गई है. इंग्लैंड पहले 25 मिनट के खेल में ही बड़ी कामयाबी हासिल कर पाया.
शुभमन गिल ने लीच के खिलाफ रन बनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दिया है. गिल 25 रन पर पहुंच चुके हैं. दूसरे छोर से आर्चर हालांकि रन बनाने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं. 6 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इंडिया इन 6 ओवर में 18 रन बनाने में कामयाब रहा है. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 57 रन है.
इंडिया के 50 रन पूरे हो गए हैं. 16 ओवर में टीम इंडिया ने 420 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए हैं. गिल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. पुजारा ने 15 रन बनाए हैं और वह एक छोर पर मजबूती के साथ डटे हुए हैं. आखिरी दिन गेंद काफी नीचे रह रही है.
इंडिया ने हाल ही में ब्रिस्बेन टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की थी. ब्रिस्बेन टेस्ट में मिली जीत में पुजारा और शुभमन गिल की पार्टनरशिप सबसे अहम साबित हुई. एक बार फिर से इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने का दबाव है. इंग्लैंड की ओर से आर्चर दूसरा ओवर लेकर आए हैं.
इंडिया के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल मैदान पर आ चुके हैं. इंग्लैंड की ओर से लीच गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं. गिल ने लीच को चौका लगाकर उनका स्वागत किया है. शुभमन 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. लीच की गेंदों पर टर्न देखने को भी मिल रहा है.
भारत को इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर बैस के खिलाफ संभलकर खेलने की जरूरत है. पहली पारी में बैस भारत के लिए सबसे खतरनाक साबित हुए थे. बैस ने कोहली, रहाणे, पुजारा और पंत का बेहद ही अहम विकेट हासिल किया था. इंडिया की जीत काफी हद तक पुजारा और पंत की बल्लेबाजी पर निर्भर करती है.
आखिरी दिन इंडिया 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन से आगे अपनी पारी को बढ़ाएगी. इंडिया ने 420 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर रोहित शर्मा का अहम विकेट गंवाया है. रोहित 12 रन बनाकर लीच का शिकार बने थे. शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि पुजारा 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
चेन्नई के चेपक मैदान पर इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन हमारी लाइव कवरेज पर आपका स्वागत है. पहला टेस्ट बेहद ही रोमांचक स्थिति में है. इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए 90 ओवर में 381 रन बनाने की चुनौती का सामना करना है. वहीं मेजबान इंग्लैंड के पास 9 विकेट लेकर सीरीज में बढ़त बनाने का बेहद ही खास मौका है.
चेन्नई के चेपक मैदान पर इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन हमारी लाइव कवरेज पर आपका स्वागत है. पहला टेस्ट बेहद ही रोमांचक स्थिति में है. इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए 90 ओवर में 381 रन बनाने की चुनौती का सामना करना है. वहीं मेजबान इंग्लैंड के पास 9 विकेट लेकर सीरीज में बढ़त बनाने का बेहद ही खास मौका है.

बैकग्राउंड

IND Vs ENG Chennai Test: चेन्नई के चेपक मैदान पर इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल खेला जाएगा. आखिरी दिन मैच बेहद ही रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है. टीम इंडिया को पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए 90 ओवर में 381 रन बनाने की जरूरत है. इंग्लैंड की टीम को सीरीज में बढ़त बनाने के लिए आखिरी दिन 9 विकेट हासिल करने होंगे.


 


चौथे दिन के खेल का अंत होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए. इंग्लैंड ने इंडिया के सामने जीत के लिए 420 रन की चुनौती रखी है. इंडिया की टीम अपने स्टार ओपनर रोहित शर्मा को विकेट गंवा चुकी है जो कि 12 रन बनाकर लीच की गेंद पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए.


 


इससे पहले इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से आर अश्विन दूसरी पारी में इंग्लैंड के 6 विकेट लेने में कामयाब रहे. इंग्लैंड को हालांकि पहली पारी में 241 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई थी.


 


इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड की टीम ने चेन्नई टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 578 रन बनाए. इसके जवाब में इंडिया की पहली पारी 337 रन पर समाप्त हो गई. इंग्लैंड के पास इंडिया को फॉलोऑन खिलाने का मौका था लेकिन उसने दोबारा बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना.


 


इंडिया के सामने अब आखिरी दिन जीत के लिए इतिहास रचने की चुनौती है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी आखिरी पारी में 420 रन का विशाल लक्ष्य हासिल नहीं किया गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.