IND Vs ENG: भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की है. इंग्लैंड की पारी में कप्तान जो रूट ने शतक लगाकर अहम योगदान दिया. जो रूट का कहना है कि श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज खेलने की वजह से वह फॉर्म में वापसी करने में कामयाब रहे.

जो रूट पिछले पांच टेस्ट मैचों अर्धशतकीय पारी खेलने में नाकाम रहे थे. लेकिन रूट ने इस मैच की पहली पारी में 64 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाये. टेस्ट में उनकी 21वीं शतकीय पारी से इंग्लैंड की टीम 300 रनों के आंकड़े को पार करने में सफल रही. इंग्लैंड की दूसरी पारी 85.5 ओवर में 303 रन पर सिमटी जिससे भारत को जीत के लिए 209 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला. 

रूट की पारी की बदलौत इंग्लैंड की टीम अब मैच जीतने की स्थिति में है. रूट ने कहा, ''मुझे बड़ा स्कोर बनाकर और इस टेस्ट में टीम को ऐसी स्थिति में लाने की खुशी है जहां से हमारे पास मैच जीतने का मौका है.''

इस साल रूट ने बनाए एक हजार से ज्यादा टेस्ट रन

रूट का कहना है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने का फायदा हुआ है. कप्तान ने कहा, ''मुझे लिमिटिड ओवरों की सीरीज में खेलने से वास्तव में फायदा हुआ. मेरा मानना है कि एकदिवसीय क्रिकेट में खेलने से बल्लेबाजी में मेरी लय वापस आई है.''

रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन अब रूट अपनी पारी के दौरान इस साल टेस्ट में 1000 रन के आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बने. इस साल भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 218 रन की पारी खेलने वाले रूट के नाम 2021 में 1024 टेस्ट रन दर्ज हो गये हैं.

Tokyo Olympics 2020: बजरंग पूनिया ब्रॉन्ज मेडल जीतकर खुश नहीं, घुटने की चोट के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा