इंडियन क्रिकेट टीम पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में होने वाले टेस्ट मैचों का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के ही होगा. इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी एक हफ्ते तक क्वारंटीन रहेंगे.


क्वारंटीन पीरियड का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए टीम इंडिया ने अपनी रणनीति भी तैयार कर ली है. भारतीय खिलाड़ी क्वारंटीन पीरियड में सीरीज के लिए रणनीति पर काम करेगी. टीम के स्टाफ एक सदस्य ने इस बात की जानकारी दी.


अहमदाबाद में खेले जाएंगे आखिरी दो टेस्ट


टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बताया, "आस्ट्रेलिया में हमने शानदार काम किया है. हमने हर एक पल का लुत्फ लिया है, हमारी सफलता के हर हिस्से का. लेकिन हमें यह भूलने की जरूरत है, इसे पीछे छोड़ने की जरूरत है और आगे इंग्लैंड सीरीज की तरफ देखना है. हमारे पास इसके लिए प्लान होने चाहिए. हमारे पास समय है. सीरीज से पहले हमें क्वारंटीन रहना होगा और तभी प्लानिंग की जाएगी."


भारत इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा जिसकी शुरुआत पांच फरवरी से चेन्नई में होगी. दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में ही खेला जाएगा जो 13 से 17 फरवरी के बीच चलेगा. इसके बाद अहमदाबाद में आखिरी के दो टेस्ट 24 फरवरी और चार मार्च से शुरू होंगे. इसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज के शुरुआती दो मैच अहमदाबाद में होंगे और बाकी के तीन मैच पुणे में होंगे.


टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण का मानना है कि इंग्लैंड को मात देने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा.


IPL 2021 Auction: आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं एस श्रीसंत, यह टीम लगा सकती है दांव