India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत कल यानी शुक्रवार से होने वाली है. इससे पहले अभी भी विराट और रोहित शर्मा की जगह कौन बैटिंग करेगा इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच इंडियन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने बताया है कि किसे नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराना चाहिए. दिनेश कार्तिक चाहते हैं कि इस बार आईपीएल में 759 रन बनाने वाले साई सुदर्शन भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करें.
भारत के बैटिंग आर्डर पर बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह चाहते हैं कि साई सुदर्शन 3 नंबर पर बल्लेबाजी करें. बता दें कि इस टीम में अभिमन्यु ईस्वरन भी हैं, माना जा रहा है कि पहले टेस्ट में साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के जाने से बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हुए हैं. कार्तिक ने यशस्वी और राहुल को हाल हैं BGT में उनकी सफलता को जारी रखने का समर्थन किया है.
6 नंबर पर करुण नायर
कार्तिक चाहते हैं कि 7 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे करुण नायर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करें. उनके अनुसार नितीश कुमार रेड्डी की जगह पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत को मिडिल आर्डर में रखा है. उनकी टॉप 8 लिस्ट में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. ऋषभ पंत ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी पुष्टि कर दी है कि कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर और वह पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.
दिनेश कार्तिक ने कहा, "यशस्वी ऐसे प्लेयर हैं, जो इस तरह की चुनौतियों के लिए तैयार हैं. तीसरे नबमेर पर साई सुदर्शन, मेरे अनुसार सीमित ओवरों के क्रिकेट और आईपीएल में उन्होंने मिले अवसरों को अच्छे से भुनाया है, शानदार प्रदर्शन किया है. क्या वह उसे रेड बॉल क्रिकेट में भी बदल सकते हैं."